अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने “सेवा-दिवस” के रूप में मनाया कैलाश सारंग का निर्वाण दिवस

भोपाल। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता तथा खेलकूद व युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि मेरे पिताजी व अभाकाम के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक ब्रह्मलीन माननीय स्वर्गीय कैलाश सारंग जी की परिकलपना थी कि यदि हम हिंदू समाज को मानव शरीर के रूप में समझें तो अलग-अलग समाज मानव शरीर के समान है । उन्होंने कायस्थ समाज को मानव शरीर का मस्तिष्क बताया था । वे अक्सर कहा करते थे कि समग्र हिंदू समाज को स्वस्थ, संगठित और मजबूत बनाए रखने के लिए कायस्थ समाज को संगठित, सकारात्मक और सक्रिय होना जरूरी है।
आज हम ऐसे महापुरुष ब्रह्मलीन श्री कैलाश सारंग जी के निर्वाण दिवस व हमारी माताजी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सौजन्य से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी “सेवा दिवस” के रूप में यह दिन मना रहे हैं।
आप पूरे देश में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सभी राष्ट्रीय, प्रादेशिक, जिलों के पदाधिकारीगण और अन्य सभी चित्रांश बंधुवर उनका स्मरण करते हुए गरीबों को फल, दवाईयां, वस्त्र इत्यादि वितरित कर रहे हैं। गरीबों, आर्थिक रूप से कमजोर व जरूरतमंद लोगों की मदद व सेवा कर रहे, यही वास्तव में हमारे श्री कैलाश सारंग जी के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है ।
कार्यक्रम में सुविख्यात समाज सेवक, पूर्व सांसद, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व संरक्षक श्री कैलाश सारंग जी एवं श्रीमती प्रसून सारंग जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को याद कर वरिष्ठजनों का सम्मान नेवरी मंदिर प्रांगण स्थित चित्रगुप्त धाम में किया गया तथा रोशनपुरा चौराहे पर न्यू मार्केट में शरबत एवं ठंडे जल का वितरण भी किया गया, इसमें अभाकाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व म.प्र. के माननीय सहकारिता तथा खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग, अजय श्रीवास्तव नीलू , अजातशत्रु श्रीवास्तव, सुनील श्रीवास्तव, आरती-उपासना सारंग, के.सी.श्रीवास्तव, बृजेश श्रीवास्तव, अभय प्रधान, चंद्रेश सक्सेना, अनिल श्रीवास्तव, महेंद्र श्रीवास्तव, राजकुमार श्रीवास्तव, ओ.पी.श्रीवास्तव, दिनेश श्रीवास्तव, व्योम खरे अमोल सक्सेना, मीना-अरुण श्रीवास्तव, सौरभ कुलश्रेष्ठ, डा.संजय श्रीवास्तव, मुकेश सक्सेना, आलोक श्रीवास्तव, विश्वनाथ भटनागर, डाॅ. बृजेश श्रीवास्तव, यशवीर सिंह, राज्य कर्मचारी संघ के हेमंत श्रीवास्तव, अनिल भार्गव, जितेंद्र सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित हुए ।