खबरमध्य प्रदेश

युवाओं के कौशल विकास को समर्पित आकाशवाणी भोपाल का अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम : द्वितीय चरण का सफल समापन

युवा मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा तथा राष्ट्रीय प्रसारण एवं प्रबंधन अकादमी, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से आकाशवाणी भोपाल में आयोजित रेडियो प्रोडक्शन एवं प्रेजेंटेशन पर आधारित ‘अनुभवात्मक शिक्षण कार्यक्रम’ के द्वितीय चरण का समापन मंगलवार को हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 17 सितंबर से 15 नवंबर 2025 तक तीन माह की अवधि में संचालित किया गया।

समापन अवसर पर रवीन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय की डायरेक्टर एवं प्रो-चांसलर अदिति चतुर्वेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता दूरदर्शन भोपाल के अतिरिक्त महानिदेशक आशीष पोतनीस ने की.

इस कार्यक्रम के अंतर्गत माय भारत पोर्टल के माध्यम से चयनित युवाओं को रेडियो कार्यक्रम निर्माण एवं प्रस्तुतीकरण का गहन एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन सितंबर माह में मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग द्वारा किया गया था।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि अदिति चतुर्वेदी ने कहा कि रेडियो आज भी एक भरोसेमंद और प्रभावशाली माध्यम है तथा देश को जोड़ने में आकाशवाणी की भूमिका ऐतिहासिक रही है। उन्होंने युवाओं से आकाशवाणी से अधिकाधिक जुड़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आशीष पोतनीस ने कहा कि यह प्रशिक्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं के कौशल विकास के लिए चलाए जा रहे अभियानों का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे युवाओं को व्यावसायिक रूप से सशक्त बनने में सहायता मिलेगी।

प्रशिक्षण में मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए 12 युवाओं ने सहभागिता की। प्रशिक्षण अवधि के दौरान प्रतिभागियों ने वार्ता, नाटक, फोन-इन कार्यक्रम, विशेष श्रोता कार्यक्रम तथा स्थल रिकॉर्डिंग जैसे रेडियो कार्यक्रमों का निर्माण, रिकॉर्डिंग एवं संपादन स्वयं किया।

समापन सत्र में आकाशवाणी के उपमहानिदेशक (अभियांत्रिकी) यशवंत एच. चिवंडे ने युवाओं को भविष्य में रेडियो एवं प्रसारण क्षेत्र से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम प्रमुख राजेश भट ने बताया कि इस प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रतिभागियों को कुल 120 घंटे का विशेष अनुभवात्मक प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि यह द्वितीय चरण का समापन नहीं, बल्कि युवाओं के लिए एक नई यात्रा की शुरुआत है और यह कार्यक्रम भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रहेगा।

इसी अवसर पर आकाशवाणी के 90 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में युववाणी द्वारा “एक दिन का आरजे” कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का संचालन दीपक सचदेवा ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक एवं सहायक निदेशक शुभम तिवारी ने किया। अंत में सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button