रीवा जिले का चौतरफा विकास हमारी प्राथमिकता – उप मुख्यमंत्री शुक्ल
4 करोड़ रुपए की लागत के पुल का किया भूमिपूजन
भोपाल/ 4 अक्टूबर ।उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा का चौतरफा विकास हमारी प्राथमिकता है। सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण के साथ ही रेलमार्ग तथा हवाईमार्ग से रीवा जिले को अन्य शहरों से जोड़ने के कार्य किये जा रहे हैं। रीवा-ब्यौहारी मार्ग में नहर में इस पुल के बनने से सड़क का घुमाव समाप्त हो जाएगा तथा होने वाली दुर्घटना की संभावनाएं भी पूरी तरह खत्म हो जाएंगी।
उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने 4 करोड़ रुपए की लागत से अमिलकी में नहर पर बनने वाले लघु पुल का भूमि पूजन किया तथा शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। रीवा से शहडोल मार्ग के उन्नतीकरण कार्य में पुल का निर्माण शामिल नहीं था। इसकी अतिरिक्त स्वीकृति देकर कार्य प्रारंभ कराया गया है, जो दिसंबर माह तक पूरा किया जायेगा। ग्राम वासियों ने समवेत स्वर में पुल के निर्माण की जरूरत बताई तथा उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल को इस कार्य के लिए साधुवाद दिया।
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा-शहडोल मार्ग की छुहिया घाटी में सड़क मार्ग में सुरंग बनाने का डीपीआर तैयार किया जा रहा है। शीघ्र ही केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से स्वीकृति के लिए अनुरोध करेंगे।
विधायक गुढ़ श्री नागेंद्र सिंह ने कहा कि रीवा का कायाकल्प उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल के मार्गदर्शन में हो रहा है। गत रात्रि रीवा को अटल पार्क के तौर पर बड़ी सौगात मिली है जिससे रीवा वासियों का महानगर की तर्ज पर बड़े पार्क का सपना हुआ है। स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।