अध्यात्मखबरमध्य प्रदेश
शिव विवाह और बारात के लिए न्योते गए सभी देवी देवता


भोपाल| श्रीबड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति द्वारा आज शुक्र प्रदोष के अवसर पर बाबा बटेश्वर एवं मां कर्फ्यू वाली के विवाह उत्सव एवं भव्य शिव बारात हेतु सभी देवी देवताओं को निमंत्रित किया गया| मंदिर समिति के संजय अग्रवाल एवं प्रमोद नेमा ने बताया प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर आयोजित किए जाने वाले 21 दिवसीय महाशिवरात्रि पर्व पर निकाली जाने वाली भव्य शिव बारात, कर्फ्यू वाली माता मंदिर में होने वाली वरमाला एवं अर्ध रात्रि में किए जाने वाले शिव- पार्वती विवाह की निमंत्रण पत्रिका पीले चावल, मिठाई, फल, मेवा के साथ सभी देवी देवताओं को अर्पित कर समस्त कार्यक्रमों में पधारने हेतु न्योता दिया गया|वहीं मंदिर समिति द्वारा मां कर्फ्यू वाली माता मंदिर में पहुंचकर माताजी को भी निमंत्रित किया गया रात्रि 10 बजे महा आरती के बाद प्रसादी वितरण हुई|



