करियर कॉलेज में भूतपूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित

भोपाल 10 जून। यादों को साझा करते हुए एक दूसरे से मेल मुलाकात का सिलसिला चल रहा था, और साथ ही गीत संगीत, मैजिक शो से प्रतिभा का प्रदर्शन भी। पुराने दोस्त मिले तो जैसे खो ही गए अतीत में।मौका था करियर कॉलेज करियर कॉलेज ऑफ़ लॉ में भूतपूर्व छात्र सम्मेलन “करवां’ का जिसमें कैरियर कॉलेज के भूतपूर्व छात्र रहे , श्री कुलदीप सिंह असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ कस्टम, श्रीमती सुनंदा चटर्जी रिटायर्ड चीफ लेबर कमिश्नर एवं श्री दीपक चटर्जी रिटायर्ड एडिशनल जनरल मैनेजर भेल और डॉक्टर तैयब सैफी डायरेक्टर गांधी पी आर कॉलेज को गेस्ट ऑफ ऑनर से नवाजा गया.
स्वागत ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर प्रदीप जैन, विधि कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अनिल दीक्षित, उप प्राचार्य डॉ अनीता भदोरिया द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए किया गया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भूतपूर्व छात्रा 2021 में मिसेज इंडिया एवं 2022 में मिस यूनिवर्स joy का खिताब जीत चुकी अमृता त्रिपाठी ने रैंप वॉक करते हुए महाविद्यालय में अपने गुजरे वक्त को याद किया.पधारे सभी छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में गुजरे यादगार लम्हों को सांझा किया.स्वागत भाषण ग्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर प्रदीप जैन ने दिया। प्राचार्य डॉक्टर चरणजीत कौर ने सभी पधारे भूतपूर्व छात्रों को महाविद्यालय में संचालित विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व छात्र श्री अंकुर शुक्ला जो कि मुंबई के मशहूर गायक हैं द्वारा मनमोहक गीत प्रस्तुत किए गए.यूट्यूबर और मैजिशियन श्री आशीष द्वारा जादू का अद्भुत प्रदर्शन किया गया कार्यक्रम में पधारे सभी छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में गुजरे यादगार लम्हों को सांझा किया. कार्यक्रम का आभार उप प्राचार्य डॉक्टर अनीता भदोरिया एवं संचालन डॉ हुमैरा कुरैशी द्वारा किया गया#