खबरमध्य प्रदेश
अमय चौरसिया को किया गया सम्मानित
आज भोपाल समाज के गौरव अद्भुत प्रतिभा के धनी *मां. अमय चौरसिया* का सम्मान उनके निवास पर जाकर सर्वश्री चौरसिया तंबोली समाज विकास परिषद भोपाल के प्रमुख श्री विनोद चौरसिया जी एवं मोहित चौरसिया ने किया।
मा. अमय हस्तशिल्प कला खेल के साथ पढ़ाई में भी अव्वल है। आपने हाई स्कूल परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
फोटो में दिख रही कलाकारी उन्हीं की है। किसी कारणवश कार्यक्रम में नहीं आ पाए थे तो उनके निवास पर जाकर उन्हें सम्मानित किया । आप श्री अजय जी श्रीमती पूर्वा चौरसिया जी के सुपुत्र हैं। श्री उदय चौरसिया जी (RGPV) के भतीजे हैं।