खबरबिज़नेसमध्य प्रदेश

Amazon.in ने की भोपाल के ऑरा मॉल में अमेजन फेस्टिव बॉक्‍स की स्‍थापना के साथ फेस्टिव सीजन की शुरुआत

बी2बी स्‍टोर के लिए अपनी 7वीं वर्षगांठ मना रहे, अमेजन बिजनेस ने भोपाल में उपभोक्‍ताओं में सालाना आधार पर दर्ज की है 2.4 गुना की वृद्धि

भोपाल, 17 सितंबर, 2024: फेस्टिव सीजन की जल्‍द होने वाली शुरुआत के साथ, अमेजन इंडिया 14 से 18 सितंबर तक भोपाल के दिल में एक असाधारण इंटरैक्टिव अनुभव लेकर आ रहा है। ”अमेजन फेस्टिव बॉक्‍स” शानदार कला के माध्यम से भोपाल की जीवंत भावना और संस्‍कृति का जश्‍न मनाता है, और ग्राहकों को अमेजन की आगामी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के साथ जुड़ने का एक मजेदार तरीका प्रदान करता है। ऑरा मॉल, अरेरा कॉलोनी, भोपाल में स्‍थापित इस तरह के अनूठे एक्टिवेशन में, ग्राहक अपने किसी प्रियजन को क्‍या गिफ्ट देना चाहेंगे इसकी “एक इच्‍छा” कर सकते हैं और उसे साझा कर सकते हैं। यह पहल भोपाल की विशिष्‍टता और अमेजन के सबसे बड़े वार्षिक उत्‍सव का एक आदर्श मिश्रण है।

अमेजन बिजनेस- बी2बी स्‍टोर ने भारत में पूरे किए 7 साल
फेस्टिव सीजन की तैयारियां भारत में, Amazon.in के बी2बी स्‍टोर अमेजन बिजनेस की 7वीं वर्षगांठ के साथ मेल खाती हैं। 2017 से, अमेजन बिजनेस कई भारतीय व्‍यवसायों के लिए बदलाव लाने में सबसे आगे रहा है। अमेजन बिजनेस ने महानगरों से बाहर, विशेषकर भोपाल में भारी वृद्धि दर्ज की है। यहां इसने नए उपभोक्‍ताओं में सालाना आधार पर 2.4 गुना वृद्धि देखी है।

मितरंजन भादुड़ी, डायरेक्‍टर, अमेजन बिजनेस ने कहा, “निरंतर फलते-फूलते कारोबार माहौल के कारण, भोपाल हमारे लिए एक विशेष स्‍थान रखता है। त्‍योहारों का मौसम व्‍यवसायों के लिए एक महत्‍वपूर्ण समय है, न केवल बिक्री बढ़ाने के लिए, बल्कि कर्मचारियों और भागीदारों के साथ गहरे रिश्‍ते स्‍थापित करने के लिए भी। अमेजन बिजनेस में, हम इस अनोखे अवसर को पहचानते हैं। जैसा कि हम भारत में अपनी 7वीं वर्षगांठ का जश्‍न मना रहे हैं, हम भारत के प्रत्‍येक कोने में सभी आकार के व्‍यवसायों को सशक्‍त बनाने के लिए पहले से कहीं ज्‍यादा प्रतिबद्ध हैं। हम अपने विक्रेताओं को अद्वितीय समर्थन और अपने व्‍यावसायिक ग्राहकों को अभिनव समाधान प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। हमारा लक्ष्‍य बेजोड़ चयन, मूल्‍य, सुविधा प्रदान करने के लिए नए इन्‍नोवेशन के साथ इस त्‍योहारी मौसम को वास्‍तव में यादगार बनाना है।”

एक टीम/संगठन के भीतर मल्‍टी-यूजर एकाउंट, 30 दिन के क्रेडिट को 12 महीने तक बढ़ाने के लिए क्रेडिट एक्‍सटेंशन सुविधा, ‘बिल-टू-शॉप-टू’ जहां ग्राहक जीएसटी इनपुट क्रेडिट से समझौता किए बगैर एक स्‍थान से खरीदारी कर सकते हैं और दूसरे स्‍थान पर डिलीवरी ले सकते हैं, और ‘इनवॉइस बाई अमेजन’ फीचर जो ग्राहकों को कई विक्रेताओं से की गई खरीदारी को एक ही बिल में समाहित करने जैसी अतिरिक्‍त लाभों के साथ, अमेजन बिजनेस ने देशभर में एमएसएमई के लिए उनकी खरीद जरूरतों को आसान बनाया है, और इससे उनकी व्‍यावसायिक दक्षता में सुधार आया है। इसके अलावा, बिजनेस कस्‍टमर्स के लिए सहजता के साथ चलते-फ‍िरते खरीदारी अनुभव प्रदान करने के लिए मार्केटप्‍लेस की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए, अमेजन बिजनेस पर कुल ऑर्डर का 65 प्रतिशत अब मोबाइल फोन से प्राप्‍त होता है।
IPSOS अध्‍ययन** ऑनलाइन फेस्टिव शॉपिंग के लिए उपभोक्‍ताओं के मजबूत उत्‍साह का खुलासा करता है, Amazon.in उनके लिए एक पसंदीदा गंतव्‍य बनकर उभरा है।
अमेजन इंडिया** द्वारा समर्थित Ipsos रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के एक अध्‍ययन से पता चला है कि ग्राहक इस साल त्‍योहारी खरीदारी के लिए पहले से कही ज्‍यादा उत्‍साहित हैं। 89 प्रतिशत प्रतिभागियों ने आगामी त्‍योहारों के लिए अपना उत्‍साह व्‍यक्‍त किया है, जिसमें से 71 प्रतिशत ने ऑनलाइन शॉपिंग करने का इरादा रखने की बात कही है। अध्‍ययन में शामिल 50 प्रतिशत उत्‍तरदाताओं ने कहा कि वे ऑनलाइन खरीदारी करना चाहते हैं, और वे पिछले साल की तुलना में इस बार ऑनलाइन फेस्टिव खरीदारी पर अधिक खर्च करेंगे। यह ट्रेंड महानगरों (55%) और टियर-2 शहरों (10 से 40 लाख की जनसंख्‍या वाले शहरों में 43%) में है। अध्‍ययन में यह भी खुलासा हुआ है कि Amazon.in एक पसंदीदा ऑनलाइन शॉपिंग गंतव्‍य के रूप में उभरा है, जिसमें 73 प्रतिशत से ज्‍यादा लोगों ने अपनी त्‍योहारी जरूरतों के लिए अमेजन पर भरोसा जताया है। 75 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वह उत्‍पादों के विस्तृत चयन के कारण अमेजन से जुड़े हैं, 72 प्रतिशत ने कहा कि अमेजन पर विक्रेता आकर्षक डील्‍स प्रदान करते हैं, और 73 प्रतिशत ने इसे एक भरोसेमंद ऑनलाइन शॉपिंग डेस्टिनेशन बताया है।
अधिक जानकारी के लिए या एक फ्री बिजनेस अकाउंट बनाने के लिए, इच्‍छुक पार्टियां https://business.amazon.in पर विजिट कर सकती हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button