खबरमध्य प्रदेश
अम्बर वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री नियुक्त

सम्भाग का प्रभार भी दिया
भोपाल। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने अशोक गुप्ता ‘अम्बर’ को संगठन का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया है। साथ ही भोपाल सम्भाग के प्रभारी का दायित्व भी सौंपा है। श्री गुप्ता ने इस आशय का पत्र एक कार्यक्रम में श्री अम्बर को प्रदान करते हुए कार्यभार ग्रहण कराया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष सूर्यकांत गुप्ता, जिला इकाई मंत्री शैलेष गुप्ता जी, अयोध्यावासी वैश्य समाज के संगठन मंत्री राजेंद्र गुप्ता राजू, सुनील गुप्ता अंबर, संतोष गुप्ता प्रेमी, रजत गुप्ता, अयोध्यावासी वैश्य समाज के नवयुवक संघ अध्यक्ष राहुल गुप्ता, रत्नेश गुप्ता एवं प्रियांशु गुप्ता आदि उपस्थित थे।