खेल
अमेरिकी शतरंज ग्रैंडमास्टर डेनियल नारोदित्सकी का निधन, खेल जगत में शोक की लहर

डेनियल नारोदित्सकी का 29 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके परिवार ने सोमवार को शार्लोट चेस सेंटर के माध्यम से जारी एक बयान में इसकी पुष्टि की। हालांकि, नारोदित्सकी की मौत का कारण नहीं बताया गया।शार्लोट चेस सेंटर की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया, ‘हमें गहरे दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि डेनियल नारोदित्सकी का निधन हो गया है। वे शतरंज जगत के प्रिय सदस्य थे, जिन्हें दुनिया भर के प्रशंसकों और खिलाड़ियों ने सराहा और सम्मान दिया।’खेल जगत में शोक की लहर
नारोदित्सकी अपने यूट्यूब चैनल और लाइव स्ट्रीम्स के जरिए दुनिया भर में शतरंज को लोकप्रिय बनाने के लिए जाने जाते थे। उनके यूट्यूब चैनल के लगभग 5 लाख सब्सक्राइबर थे। फैंस उन्हें प्यार से दान्या कहकर बुलाते थे। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) ने कहा कि नारोदित्सकी ने ऑनलाइन शतरंज कंटेंट को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभाई।
विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘यह शतरंज जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।’ वहीं, प्रज्ञानंदा ने कहा, ‘दान्या के निधन के बारे में सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ है। हर बार जब मैं http://Chess.com पर लॉग इन करता था, तो मुझे उनका खेल के लिए चैलेंज दिखाई देता था। यकीन करना मुश्किल है कि अब मैं इसे और नहीं देख पाऊंगा। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।’

