जनक जननी सम्मान समारोह में नंदीश्वर जिनालय में दिखा भाव विभोर करने वाला दृश्य
आचार्य श्री का पाद प्रक्षालन संघ के संतो और आर्यिका माता द्वारा किया गया
भोपाल संतो के चातुर्मास के दौरान राजधानी के जैन मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ जैन संतों द्वारा जीव दया पर्यावरण की रक्षा और समाज और देश के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने की सीख दी जा रही है वहीं भारतीय संस्कृति और संस्कारों की रक्षा की सीख देता हुआ अनूठा आयोजन नंदीश्वर जिनालय परिसर में आचार्य विनम्र सागर महाराज के सानिध्य में हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण के साथ हुआ सभी लोगों ने नवकार महामंत्र का वाचन कर देश की उन्नति और समाज की सबसे बड़ी संपदा बुजुर्गों के स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की यहां आचार्य श्री के शिष्य मुनि संतो आर्य का माता ब्रह्मचारिणी दीदी और भैया द्वारा अपने माता-पिता तुल्य आचार्य श्री को पूरी तरह समर्पण करते हुए पाद प्रचलन किया शास्त्र भेंट किए नवीन कमंडल वेट किया चातुर्मास समिति के मीडिया प्रभारी अंशुल जैन ने बताया समाज के बुजुर्गों माता-पिता का जब उनके बच्चों और परिवार जड़ों द्वारा सम्मान किया गया तो सभी भाव विभोर थे सभी की आंखें नम थी यह अनूठा दृश्य नंदीश्वर जिनालय परिसर में जनक जननी समारोह के दौरान देखने को मिला माता-पिता और बुजुर्गों के सम्मान में बच्चों और परिवार जनों द्वारा सामग्री विवेक की गई आचार्य श्री ने कहा भगवान की भक्ति एक बार छोड़ देना पर माता-पिता की सेवा का सौभाग्य कभी मत छोड़ना दुनिया में सब कुछ मिल जाएगा माता-पिता कभी दोबारा नहीं मिलेंगे एडवोकेट विजय चौधरी
पदेन अध्यक्ष प्रमोद चौधरी
पंकज इंजीनियर
डॉ सर्वज्ञ जैन
विवेक चौधरी
राजीव गेहूं
विवेक जैन
राकेश सलामतपुर
मनोज बबलू
अजय जैन ज्योतिषी
सोनू भाभा
निर्मल जैन मुनीम
शीलचंद लचकिया
सुनील पब्लिशर राकेश सलामत पुर
निर्मल जैन टी.आई. शरद सेठी
सुरेश जैन शिखर मनोज मधुर
संदीप जैन टाइल्स
मनीष दिगंबर
मुकेश जैन
आर. के. जैन
प्रमोद जैन सिलवानी
इंजीनियर सौरभ जैन
इंजी. गौरव जैन
अभिराज जैन एडवोकेट
संदीप जैन क्रिस्प
सचिन जैन सेल
जितेन्द्र सिलवानी
निखिल जैन
संदीप जैन आर.सी.
सुव्रत जैन
संतोष जैन
पदम जैन
पुष्पेंद्र जैन
राकेश मामा
आलोक जैन जीपीओ
पंकज जैन
एम.एल. जैन सर
राजकुमार जैन सौंरया सहित अनेक लोग मोजूद थे मीडिया सहयोगी अंशुल जैन ने बताया भोपाल के जैन मंदिरों में संतो के सानिध्य में अनुष्ठान निरंतर जारी है अशोका गार्डन जैन मंदिर में मुनि विश्व सूर्य सागर महाराज शाहपुरा जैन मंदिर में मुनि सुदत्त सागर महाराज मुनि भूदत्त सागर महाराज छूलक चंद्र दत्त सागर महाराज के सानिध्य में पूजा अर्चना के साथ अनुष्ठान हुए अनुष्ठान हुए चौक जैन मंदिर में आर्यिका गुरुमति माताजी आर्यका दृढ़ मति माताजी शंकरा चार्य जिनालय मे आर्यिका विमल श्री माताजी विन्हे श्री माताजी वितप श्री माताजी के सानिध्य में कल्याण मंदिर विधान में विशेष पूजा अर्चना की गईअयोध्या नगर जैन मंदिर में आर्यिका अकलंक मति माताजी आर्यिका सिद्ध मति के सानिध्य में सुनना है भगवान पार्श्व नाथ का अभिषेक और शांति धारा की गई अंशुल जैन प्रवक्त