लाखों बुजुर्ग के सम्मान जनक जीवन यापन के लिए रुपये 7500+डी ए तथा मेडिकल सुविधा की तत्काल घोषणा की जाए
ई पी एस 95 पेंशनर्स एसोशियेसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष शर्मा एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण वर्मा ने देश ले 78 लाख पेंशनर्स के लिए रुपये 7500+डी ए तथा मेडिकल सुविधा की मांग का पूर्ण समर्थन करते हुए बताया कि देश के लाखों पेंशनर्स सम्मानजनक जीवन जीने के लिए सरकार से विगत कई वर्षों से पेंशन वृद्धि की मांग कर रहें हैं सरकार भी आश्वासन पर आश्वासन दे रही है किन्तु पेंशन वृद्धि की घोषणा नही कर रही है जिसकी वजह से अब पूरे देश के ई पी एस 95 पेंशनर्स मे भारी संतोष व्याप्त है जो कि मानवीय दृष्टि से न्याय संगत नही है पेंशनर्स का कहना है कि सरकाए पेंशन वृद्धि की तत्काल घोषणा करे अन्यथा पूरे देश मे आंदोलन करेंगे जिसकी पूरी जबाबदारी भारत सरकार की होगी
अत: ई पी एस 95 पेंशनर्स एसोशियेसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष शर्मा एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण वर्मा राष्ट्रीय सचिव ओ पी सोनी ने मान्यनीय प्रधानमंत्री एवं मान्यनीय केंद्रोय श्रममंत्री तथा मान्यनीय वित्त मंत्री महोदय से अनुरोध किया है कि ई पी एस 95 पेंशनर्स के सम्मान जनक जीवन जीने के लिए रुपये 7500 + डी ए तथा मेडिकल सुविधा की तत्काल घोषणा की जाए ताकि देश के लाखों पेंशनर्स सम्मानजनक जीवन यापन कर सकें



