खबरमध्य प्रदेश

4 जनवरी के प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए होगा आयोजन समिति का गठन तैयारियों ने पकड़ा जोर

आज म.प्र.मीना समाज सेवा संगठन की एक अति महत्वपूर्ण बैठक प्रदेशाध्यक्ष श्री रामनिवास रावत जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें विभिन्न जिले से आए हुए सभी सामाजिक बंधुओ ने सम्मलेन को सफल बनाने के लिए अनेक सुझाव दिए जिसमें पूर्व विधायक श्री गणपत पटेल साहब ने सम्मान समारोह और सम्मेलन की सम्पूर्ण व्यवस्था से सम्बन्धित कार्य के लिये एक आयोजन समिति के गठन का सुझाव दिया जो समारोह से जुड़े हर काम का निर्णय करेगी और समिति के सुझाव से ही आगे के कार्य किया जाएंगे!
इसके अलावा भी समाज जनों ने समाज को अधिक से अधिक संख्या में लाने के लिए प्रचार-प्रसार में और और तेजी लाने के लिए फ़ेसबुक WhatsApp tuter पम्पलेट प्रचार वाहन गांव-गांव गली मोहल्ले में जाकर प्रचार करने के सुझाव दिए समाज की प्रतिभाओ की जानकारी लेकर जिन्होंने अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण करी हो राज्य लोक सेवा आयोग संघ लोक सेवा आयोग आईआईटी CA CLAT NEET इत्यादि परीक्षाऔ में समाज का नाम रोशन किया हो ऐसी प्रतिभाओ से संपर्क कर सम्मान समारोह में लाने का प्रयास करे,ऐसे अनेकों सुझाव समाज हित में प्रदेश अध्यक्ष जी को दिए गए जिनको सहर्ष सम्मानीय श्री रामनिवास रावत जी ने स्वीकार्यता दे दी और उन्होंने कहा किसी प्रकार की बात करने के में 24 घंटे उपलब्ध हूँ अगर कोई भी समस्या है हम सब मिलकर उस समस्या का समाधान करेंगे सभी को मिलकर सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया!
बैठक में विभिन्न जिले से आए समाज वरिष्ठ जन संगठन के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारी अनेक जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में युवा मातृशक्ति समाजिक बंधु उपस्थित रहे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button