भोपाल के दूल्हे राजा के वैदिक मंत्रों पूजन के पश्चात 8 बजे प्रारंभ हुआ अनंत चतुर्दशी चल समारोह
आकर्षक गणेश प्रतिमाओं और झिलमिलाती झाकियों ने मन मोहा

भोपाल। पुराने भोपाल के भारत टॉकीज से प्रारंभ हुए अनंत चतुर्दशी चलसमारोह का शुभारंभ श्री हिंदु उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी , संत और महंतों और चलसमारोह के संयोजक ऋषभ विश्वकर्मा, प्रभारी संजय पाल समिति के सदस्य गणेश राठौर,चेतन भार्गव,अनिल चौधरी महेंद्र दवे ,बच्चन आचार्य, हेमंत शर्मा, दिलीप गुप्ता संदेश नेमा, हरिओम शर्मा, निलेश नामदेव, आशुतोष तिवारी, निलेश राजपूत आदि की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा (भोपाल के दूल्हे राजा) का पूजन अर्चन कर किया गया ,
चल समारोह में बड़ी संख्या (लगभग 150 से अधिक) में राजधानी के चूनाभट्टी, कोलार ,बरखेड़ी, जहांगीराबाद, नारियलखेड़ा सोमवारा, छोला रोड, जनकपुरी जुमेराती, से गणेश प्रतिमाएं तथा विद्युत साजसज्जा से युक्त झिलमिलाती झाकियां शामिल हुई।
इस अवसर पर सेंट्रल लाइब्रेरी पर स्थित श्री हिंदु उत्सव समिति के मंच से झाकियों को क्रमबद्ध एवं सुव्यवस्थित रूप से चल समारोह में में शामिल करने हेतु नंबर वितरित कर गणेश प्रतिमाओं को पूजन अर्चन किया गया, यह सिलसिला देर रात्रि तक जारी रहा।