खबरमध्य प्रदेश
दूल्हे राजा की प्रतिमा से प्रारंभ हुआ अनंत चतुर्दशी चल समारोह
भोपाल |श्री हिंदू उत्सव समिति भोपाल के तत्वाधान में आज रात 8 बजे बरसते पानी में सेंट्रल लाइब्रेरी भारत टॉकीज से अनंत चतुर्दशी चल समारोह प्रारंभ हुआ जिसमें प्रथम झांकी बड़वाले महादेव मंदिर रोड के भोपाल के दूल्हेराजा की प्रतिमा थी जिसका पूजन अर्चन महंतअनिलानंद, महंत भोलानंद समिति के अध्यक्ष संतोष साहू पूर्व अध्यक्ष नारायण सिंह कुशवाहा कैलाश साहू शरण खटीक प्रमोद नेमा आदि ने किया |