क्रोध, मोह व अंहकार मानव पतन के प्रमुख कारण – पूज्य भन्ते प्रज्ञारत्न थेरो जी
करुणा बुध्द विहार में वर्षावास का 18वां दिन

भोपाल। करुणा बुध्द विहार, तुलसी नगर, भोपाल मे पूज्य भन्ते प्रज्ञारत्न थेरो जी का 10 जुलाई 2025 आषाढ़ पूर्णिमा निरंतर जारी वर्षावास के अवसर पर आज रविवार को करुणा बुध्द विहार में उपस्थित उपासक-उपासिकाओं को पूज्य भन्ते प्रज्ञारत्न थेरो जी ने बुद्ध वंदना लेकर धम्म देशना देते हुए बताया कि मानव के लिए क्रोध, मोह व अंहकार मानव पतन का मुख्य कारण है। सदैव दूसरे के प्रति प्रेम भावना रखना चाहिए, इसके लिए मन में करुणा होना बहुत जरूरी है। यदि हम दूसरों के अच्छाई की कामना करते हैं, तो निश्चित ही स्वंय का अपने आप कल्याण अवश्य होता है। इसी प्रकार हमें एक दूसरे की मदद करते रहना चाहिए, इससे मन में प्रेम भावना उत्पन्न होती है, जिसकी हमें अत्यंत आवश्यकता है। धम्मदेशना के पश्चात पूज्य भन्ते जी को सभी उपासकों की ओर से धम्मदान दिया गया। धम्मदेशना के पूर्व आयु नीता रामटेके ने डॉ बाबासाहेब आंबेडकर व्दारा लिखित बुद्ध एण्ड हीज धम्म का वाचन किया गया।
इस अवसर पर प्रेरणा अजय मडामें परिवार की ओर से पूज्य भन्ते प्रज्ञारत्न जी को भोजन दान कराया गया तथा उपस्थित उपासक – उपासिकाओं को भी भोजन दान कराया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अन्य विहार के उपासक उपासकायें और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।