एनपीएस- यूपीएस के विरोध में आक्रोश मार्च 26 सितंबर को

एनपीएस- यूपीएस के विरोध में आक्रोश मार्च 26 सितंबर को
भोपाल 26 सितंबर को NMOPS INDIA के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय कुमार बंधु जी के नेतृत्व मे पूरे भारत वर्ष में एनपीएस यूपीएस के विरोध में *आक्रोश मार्च* का आयोजन हो रहा है।इस संदर्भ में भोपाल सहित मध्य प्रदेश में समस्त जिला मुख्यालय पर मीटिंग का आयोजन शुरू हो गया है आज भोपाल में पीडब्लूडी मंत्रालय वल्लभ भवन और पशु चिकित्सा सेवाएं आदि विभागों में मीटिंग हुई।NMOPS राज्य इकाई ने आह्वांन करता हे की मध्य प्रदेश के समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी शिक्षकों संविदा कर्मचारियों से अनुरोध है 22 सितंबर को जिला मुख्यालय पर 26 सितंबर के प्रस्तावित आक्रोश मार्च की तैयारी हेतु मीटिंग करें
राजधानी भोपाल में 26 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे कलेक्ट कार्यालय भोपाल में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा।
हीरानंद नरवरिया
राष्ट्रीय शोशल मीडिया प्रभारी
(पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन)
NMOPS/INDIA
9425148668