भाजपा द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी में साहू समाज को स्थान न दिए जाने पर रोष।
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में अभी कुछ समय पहले ही प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल द्वारा घोषित की गई।
भाजपा प्रदेश कार्यकारणी में साहू समाज के किसी भी व्यक्ति को स्थान न दिए जाने पर समाज में बहुत ही रोष प्रकट किया है, जबकि समाज के 80 से 90 % सामाजिक बंधु भारतीय जनता पार्टी के विचारों के साथ काम करती हैं , सिर्फ प्रदेश ही नहीं अपितु जिला कार्यकारणी से लेकर मंडल तक में उचित स्थान न मिलने के कारण समाज के लोगों मे भारतीय जनता पार्टी के प्रति रोष है।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल जी से मध्य प्रदेश तैलिक साहू सभा के अध्यक्ष ताराचंद जी साहू , कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू,अनिल साहू अकेला ,रमेश के साहू इटारसी, डॉक्टर हेमराज साहू , हरिशंकर साहू , रमेश साहू बैरसिया, आदि ने अनुरोध किया है कि साहू समाज के अधिकांश लोग भारतीय जनता पार्टी को समर्थन करते है और इसके बाद भी भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी मे साहू समाज के किसी भी व्यक्ति को पदाधिकारी नहीं बनाया जाना निराशा जनक हैं।
समाज के पदाधिकारियों ने भाजपा प्रदेश संगठन मे समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की है।


