अनिल बाजपेई दूसरी बार आपूर्ति निगम आउट सोर्स कर्मचारी महासंघ के प्रांताध्यक्ष बने


भोपाल 20 जुलाई.मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम आउट सोर्स कर्मचारी महासंघ की दिनांक 19-7-2024 को आपूर्ति निगम मुख्यालय सामाजिक न्यास भवन भोपाल मे आमसभा का आयोजन किया गया जिसमे आउट सोर्स एवं संविदा कर्मचारियों की मागों एवं समस्याओं महासंघ की चुनाव की गतिविधियों पर विचार विमर्श उपरांत निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं बोर्ड परिषद प्राधिकरण के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई को सर्व सम्मति से मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम आउट सोर्स कर्मचारी महासंघ का दूसरी बार प्रांताध्यक्ष चुना गया साथ ही कर्मचारी नेता अखिलेश पड़ोले को महासचिव एवं राजेश चौहान को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया इस अवसर पर भारी संख्या मे कर्मचारी उपस्थित थे निर्वाचित पदाधिकारियों को वरिष्ठ कर्मचारी नेता अरुण वर्मा गजेंद्र कोठरी संतोष मिश्रा ओ पी सोनी हतिम अली अंसारी श्यामसुंदर शर्मा एस सी त्रिपाठी सुरसरी पटेल सहित अनेकों कर्मचारी नेताओं ने बधाई दी है ।



