सामाजिक संस्था संस्कार सुधा फाउंडेशन का वार्षिक मिलन समारोह आयोजित

भोपाल। सामाजिक संस्था संस्कार सुधा फाउंडेशन का वार्षिक मिलन समारोह 8 फरवरी को आयोजित किया गया एवं नवीन कार्यकारिणी का निर्माण करते हुए संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर रश्मि अग्रवाल सोनू दीदी ने नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति लेटर प्रदान किया संस्था में प्रांतीय सचिव अजय भार्गव पार्टी उपाध्यक्ष रविंद्र माथुर जी राहुल सिंह गुर्जर शैलेंद्र रैना एवं आदित्य रघुनाथ पर्व को नियुक्त किया गया भोपाल जिला अध्यक्ष श्रीमती मनमीत कौर खालसा सांस्कृतिक मंत्री शिखा अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक आशा गुप्ता रचना अग्रवाल मीडिया प्रभारी मीरा कांटे वाला सांस्कृतिक सचिव लेना नसी ने जिला उपाध्यक्ष आयशा अली भावना कुकरेजा मुख्य सलाहकार सीमा गांधी प्राची मंगल गीत अग्रवाल सहित सभी पदाधिकारी को नियुक्ति लेटर प्रदान किया गया एवं सामाजिक कुरीतियों पर परिचय का भी आयोजन किया गया संस्कार फाउंडेशन द्वारा आयोजित महिला दिवस के कार्यक्रम मेरी उड़ान मेरी पहचान सीजन 8 की रूपरेखा भी निर्धारित की गई जो 1 मार्च 2025 को शामला हिल्स मानस भवन पर आयोजित किया जा रहा है संस्कार सुधा फाउंडेशन कावेरी उड़ान मेरी पहचान कार्यक्रम सदैव अविस्मरणीय रहता है एवं पिछले 7 वर्षों से सफलतापूर्वक संस्था इसका आयोजन करती आ रही है