भोपाल में आयोजित हुई एमपी ट्रांसको की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं
एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया

भोपाल। 24 X 7 विद्युत पारेषण व्यवस्था में व्यस्त एमपी ट्रांसको के कार्मिकों में अन्वेषण ,सहनशक्ति, सहिष्णुता और सहयोग की भावना प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से एमपी ट्रांसको में वार्षिक खेलकूद आयोजनों के अंतर्गत राजधानी भोपाल में विगत दिवस विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।प्रतियोगिता के समापन पर एमपी ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि 24 X 7 विद्युत पारेषण व्यवस्था में व्यस्त हमारे कार्मिकों के लिए यह प्रतियोगिता टानिक के समान है जो कार्मिकों में अतिरिक्त ऊर्जा, उमंग और उत्साह पैदा कर उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करता है जो उनकी कार्यप्रणाली में स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहा है।गोविंदपुरा परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, कबड्डी, रस्साकसी, टेबल टेनिस, बैडमिंटन तथा शतरंज खेलों का आयोजन हुआ।
इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने में
मुख्य अभियंता श्री प्रवीण गार्गव, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री आर सी शर्मा, श्री राजेश शांडिल्य
के साथ श्री प्रदीप राघव, श्री अतुल नाबर तथा जबलपुर के अभियंता श्री सुरेश त्रिवेदी एवं श्री इकबाल खान का विशेष सहयोग रहा।प्रतियोगिता में भोपाल के साथ ही आष्टा, कुरावर, पीलूखेड़ी, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, बरेली, इटारसी, ईंटखेड़ी इत्यादि स्थान से ट्रांसको कार्मिकों द्वारा भाग लिया गया।
ये रहे परिणाम-
पुरुष क्रिकेट में वॉरियर्स टीम विजेता, टाइटंस टीम उपविजेता
पुरुष कबड्डी में टाइटंस टीम विजेता, वॉरियर्स टीम उपविजेता रहे।
महिला रस्साकसी में वारियर्स टीम विजेता तथा टाइटंस टीम उपविजेता रही,
पुरुष रस्साकसी में टाइटंस टीम विजेता तथा वारियर्स टीम उपविजेता,
पुरुष बैडमिंटन में टाइटंस टीम विजेता तथा वॉरियर्स टीम उपविजेता रही,
महिला बैडमिंटन में टाइटंस टीम विजेता तथा वॉरियर्स टीम उपविजेता रही,
पुरुष टेबल टेनिस में वारियर्स टीम विजेता तथा टाइटंस टीम उपविजेता रही