चींटियों को मिला बड़ा खजाना, गहना बनाने ले उड़ीं सोने की चेन

चींटियां आम तौर पर मीठे की शौकीन होती हैं, साथ ही उन्हें अन्य खाने पीने की चीजों पर भी हाथ साफ करते देखा जा सकता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें चींटियों को सोने का चेन ले जाते दिखाया गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है.
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दर्जनों चींटियां मिलकर एक सोने का चेन उठाकर ले जाती दिख रही हैं. यह नजारा देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि चीटियां पूरी टीमवर्क के साथ चेन को खींचते हुए अपने बिल की ओर ले जा रही हैं. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE के आईडी की ओर से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 83 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
सोने की चेन ले उड़ी चींटियां
वीडियो की शुरुआत में एक सोने का चेन जमीन पर पड़ा दिखाई दे रहा है. इसी समय वहां दर्जनों काली चीटियां आईं और कुछ ही सेकंड में चेन के हर हिस्से को पकड़कर खींचने लगीं. इसके बाद तो कमाल का नजारा सामने आया. सभी चींटियां एक साथ एक ही दिशा में खींचती हैं और धीरे-धीरे पूरा चेन जमीन पर सरकने लगता है. वीडियो सोशल मीडिया पर कमाल कर रहा है. लोगों ने वीडियो को काफी पसंद किया है. यह हैरान कर रहा है कि आखिर ये चींटियां सोने के चेन को क्यों अपने बिल की ओर ले जा रही है.



