श्री हिन्दू उत्सव समिति सदस्यता अभियान के अंतर्गत अनियमितताओं की जांच के लिए आवेदन प्रस्तुत-सुबोध जैन
भोपाल -श्री हिन्दू उत्सव समिति रजि भोपाल के पूर्व उपाध्यक्ष एवं याचिकाकर्ता संजय सिसोदिया एवं सुबोध जैन ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति मे जानकारी देते हुए कहा कि समिति नवीन सदस्यता अभियान दिनांक -13/1/2025 से लेकर 5/2/2025 तक चलाया गया जिसमे समिति अध्यक्ष द्वारा नियम विरुद्ध निर्णय लेकर आवेदन शुल्क राशि 250/रूपये लेकर समिति द्वारा रशीद दी गईं जबकि समिति नियमावली नियम 5/6 के अनुसार आवेदन शुल्क राशि लेने का कोई प्रावधान नहीं है साथ ही इस तरह से आवेदन शुल्क राशि समिति द्वारा प्राप्त करने से पूर्व समिति की आमसभा आयोजित कर प्रस्ताव पारित करना आवश्यक है जबकि समिति अध्यक्ष द्वारा अपने दो वर्ष के कार्यकाल मे कोई आमसभा आयोजित नहीं की है तो यह निर्णय लेने का अधिकार अध्यक्ष /प्रबंधसमिति को नहीं है इसलिए यह नियमों के विरुद्ध कार्यप्रणाली है साथ दिनांक 13/1/2025 से पूर्व सदस्यता अभियान शुरू करने के साथ ही जारी आवेदनों की संख्या घोषित करना चाहिए थीं जो नियम अनुसार नहीं की गईं साथ ही दिनांक -5/2/2025 तक कुल जारी आवेदन संख्या क्या थीं जो आज दिनांक तक नहीं की गईं है।संजय सिसोदिया एवं सुबोध जैन ने आगे कहा कि समिति द्वारा नवीन सदस्यता प्राप्त करने बाले आवेदनकर्ता से आवेदन शुल्क राशि 250+500=750 प्रति आवेदन के हिसाब से कुल कितनी राशि समिति को दिनांक-5/2/2025 तक प्राप्त हुई उसकी भी कोई जानकारी आज दिनांक तक समिति आजीवन सदस्यों को नहीं दी गईं है साथ ही सदस्यता अभियान से पूर्व समिति बैंक खाता से संबंधित ऑनलाइन आवेदन शुल्क राशि एवं सदस्यता शुल्क राशि प्राप्त करने हेतु कोई मोबाइल नम्वर/बरकोट जारी किया गया था कि नहीं क्योंकि प्रबंधसमिति के कुछ पदाधिकारीयों द्वारा अपने निजी बैंक खाता क्रमांक मे ऑनलाइन सदस्यता आवेदन शुल्क राशि सहित समिति सदस्यता राशि अपने निजी मोबाइल पर प्राप्त कर समिति द्वारा रशीद दी गईं है जबकि समिति बैंक खाता चालू है तो क्या इस तरह से निजी रूप से राशि प्राप्त करने का निर्णय उचित अथवा अनुचित है ऐसी कई अनुचित गतिविधि से संबंधित कार्यप्रणाली की जाँच हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है।