अर्चना तिवारी: 13 दिनों से लापता युवती ने परिवार से फोन पर की बात, मुंहबोले भाई ने किया ऐसा दावा

ग्वालियर। पिछले 13 दिनों से रहस्यमयी तरीके से ट्रेन से लापता हुई कटनी की अर्चना तिवारी का अब सुराग मिल गया है। युवती ने परिजनों से फोन पर बातचीत की है और खुद को सुरक्षित बताया है। यह जानकारी उसके ममेरे भाई और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा ने दी। उन्होंने कहा कि अर्चना ने साफ कहा है कि वह जहां भी है, सुरक्षित है और जल्दी ही पूरे मामले का खुलासा रेल पुलिस द्वारा किया जाएगा।
परिवार से फोन पर हुई बातचीत
अर्चना के मुंहबोले भाई दिव्यांशु मिश्रा ने बताया कि सुबह ही उसकी परिजनों से बातचीत हुई। उसने भरोसा दिलाया कि फिलहाल वह पूरी तरह सुरक्षित है। इस खबर के बाद परिवार ने थोड़ी राहत की सांस ली है, हालांकि अर्चना कहां है, यह जानकारी अब भी साफ नहीं हो पाई है।
पुलिस जांच में आया नया मोड़
इस पूरे मामले पर जीआरपी थाना ग्वालियर में पदस्थ एएसआई एच.एन. सिंह का कहना है कि युवती के ग्वालियर में होने का सुराग मिला है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है। इसी बीच ग्वालियर के झांसी रोड थाना पुलिस ने आरक्षक राम तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राम तोमर ने ही अर्चना के लिए इंदौर से ग्वालियर तक का ट्रेन टिकट बुक कराया था।
कॉल डीटेल्स से हुआ खुलासा
पुलिस जांच में सामने आया कि अर्चना कई दिनों से ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में पदस्थ आरक्षक राम तोमर के संपर्क में थी। कॉल रिकॉर्ड्स से भी यह बात साबित हुई है कि दोनों के बीच कई बार बातचीत हुई। एडिशनल एसपी ने बताया कि आरक्षक ने ही अर्चना के लिए इंदौर से ग्वालियर का टिकट कराया था। हालांकि बाद में वह ट्रेन से कटनी जाते हुए भी पाई गई।
हिरासत में आरक्षक, जब्त हुआ मोबाइल
ग्वालियर पुलिस ने आरक्षक राम तोमर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उसका मोबाइल जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस को शक है कि पूरे मामले में उसकी भूमिका अहम हो सकती है।
जीआरपी बीते एक सप्ताह से कटनी, भोपाल और इंदौर में लगातार जांच कर रही है। अब ग्वालियर पुलिस की मदद से सुराग मिलने के बाद मामले की कड़ियां जुड़ने लगी हैं। पुलिस का कहना है कि जैसे ही जांच पूरी होगी, पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।