अरेरा प्रीमियर क्रिकेट लीग का पुरस्कार वितरण समारोह हुआ सम्पन्न

अरेरा प्रीमियर क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह माननीय श्री विश्वास सारंग, खेल एवं सहकारिता, म प्र शासन एवं ध्रुव नारायण सिंह, पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष, भोपाल संभाग क्रिकेट संघ के आतिथ्य में संपन्न हुआ। माननीय श्री विश्वास सारंग जी ने इस अवसर पर श्री ध्रुव नारायण सिंह जी की मांग पर खिलाड़ियों को दो सौगातों दी। पहली ओल्ड कैंपियन ग्राउंड को फ्लड लाइट से संवारा जाएगा और दूसरा म प्र शासन के खेल कैलेंडर में क्रिकेट को जोड़ा जाएगा। इसके साथ कहा कि हम खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं और निश्चित रूप से विकास कर के रहेंगे बस आप ईमानदारी से अपने खेल पर मेहनत करें। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में अजय श्रीवास्तव, महामंत्री अखिल भारतीय कायस्थ समाज, अविनाश बुरबुरे, सचिव म प्र थ्रो बाल, पयोज जोशी, अध्यक्ष, वन्देमातरम समिति प्रियदर्शिनी पाठक, अपेक्स बैंक, मुकेश भटनागर, भोपाल दुग्ध संघ, समीर मिरिकर, मुस्सवर हुसैन और ज्योतिरादित्य सिंह उपस्थिति हुए। कार्यक्रम का संचालन हेमन्त कपूर एवं सुरेश चैनानी द्वारा किया गया।
*अरेरा प्रीमियर क्रिकेट लीग 4 वर्गों में खेली गई। जिसमें निम्नलिखित व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए :-*
*बेस्ट बैट्समेन*
1 युवराज सिंह ठाकुर
2 अंजली राजपूत
3 अर्णव सिंह पुंडीर
4 अर्जुन शुक्ला
5 आर्यन सिंह
*बेस्ट बॉलर*
1 यशराज सोलंकी
2 अंशु राजपूत
3 वैभव मारण
4 नीरज ग्रोवर
*बेस्ट विकेटकीपर*
1 विवान साहू
2 पल्लवी पटैया
3 तेजस लोधी
4 शिखर देशमुख
*बेस्ट फील्डर*
1 धैर्य पटेल
2 सुधांशु शुक्ला
3 विवान द्विवेदी
4 पीयूष सिंह
*प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट*
1 रौनक कौशिक
2 केतन रेवाड़ीकर
3 होमी सोलंकी
4 प्रतीक शुक्ला
*उदीयमान खिलाड़ी*
1 धैर्य थापक
2 कृष्णा गाजरें
3 लक्ष्य चौहान
4 प्रणील सोनी
5 रुद्राक्ष प्रताप सिंह
6 वंश पुवार
7 वीर तिवारी
8 प्रियांशी सिंह
9 मार्तण्ड पाल
10 समर्थ गर्ग
11 नकुल आनंद
12 प्रीति प्रजापति
रहे। इनके साथ अकादमी के प्लेयर्स ने 2024-25 में राज्य/राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लिया उनको भी सम्मानित किया गया। जिनमें विशेष रूप से सौम्या तिवारी, श्रेया दीक्षित और अश्विन दास, प्रतीक शुक्ला, अर्जुन शुक्ला, पलक वशिष्ठ, अंशुलिका सिंह निकिता शर्मा, मान्या भाटी, वैष्णवी गुप्ता और चारू शर्मा रहे।
समापन के अवसर पर टीम अरेरा गर्ल्स Vs एनसीसीसी गर्ल्स के बीच टी 20 मुकाबला हुआ।जिसमें एनसीसीसी गर्ल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाए। हंसिका किरार ने 40 और वंशिका प्रजापति ने 25 रन बनाए। पलक वशिष्ठ और शानवी मंडलोई ने ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में अरेरा ने भी 18वें ओवर में 3 विकेट खोकर 105 रन बनाकर मैच जीता। सौम्या तिवारी ने नाबाद 61 श्रेया दीक्षित ने 26 और अंशुलिका सिंह ने नाबाद 8 रन बनाए। मंशा राठौर और शिखा ने 1-1 विकेट लिए। सौम्या तिवारी को प्लेयर ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।कल सुबह पिंक बॉल से से T 20 मैच खेला जाएगा।