कला, कौशल के घोड़े पर सवार होकर प्रगट होती है – डॉ. आलोक भावसार

सृजन साधना कला प्रदर्शनी जो कला गुरुओं के सम्मान में आयोजित की गई है इसके तीसरे दिन एवं अंतिम दिन शहर के प्रख्यात चित्रकार एवं हमीदिया आर्ट कॉलेज के विभागाध्यक्ष प्रो आलोक भावसार ने लाइव पोर्ट्रेट का डेमोंस्ट्रेशन किया। उन्होंने डॉ टीना तिवारी, स्कोप ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी भोपाल की लाइव पोर्ट्रेट बनाई। उन्होंने दर्शकों से बात करते हुए कहा कि फाइन आर्ट में कौशल का बहुत बड़ा स्थान है, यही कौशल है जिसके घोड़े पर चढ़कर हम चित्रों की रचना को मुकम्मल करते है। पर दुख की बात है अब यह कमजोर होता जा रहा है। उन्होंने डॉ अंकिता जैन को अपना योग्य शिष्य बताया जिसने विश्वरंग फाउंडेशन और स्कोप ग्लोबल विश्वविद्यालय, रबिंद्रनाथ टैगोर विश्विद्यालय और लिखंदरा कला समिति के माध्यम से जुड़कर इस प्रकार का सार्थक कार्यक्रम किया। डॉ टीना तिवारी, संकाय प्रमुख, मानविकी एवं उदार कला संकाय, स्कोप ग्लोबल विश्वविद्यालय की ओर से सभी छात्रों को धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा ये विद्यार्थी ही हमारे भविष्य है जो इस परंपरा को आगे लेकर जाएंगे। उन्होंने स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्वविद्यालय की मीडिया टीम का भी हृदय से धन्यवाद किया जिन्होंने तीन दिन खड़े होकर इस आयोजन का फोटो और वीडियो डॉक्यूमेंटेशन किया। अंत में इस आयोजन के क्यूरेटर व संयोजक डॉ अंकिता जैन और डॉ अर्जुन कुमार सिंह ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पिछले पंद्रह दिनों से कठोर मेहनत करने वाले श्री नबील बारी, श्री देवेंद्र बारी , श्री चैतन्य भट्ट, श्री दृष्टिपाल सिंह परिहार, निरंजन सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम से जुड़े छात्र जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कठोर परिश्रम किया; आरती चौधरी , अभिषेक सोनी , अंबिका झा, अरीबा अली, चित्रा लच्छवानी, रिया साहू , दीक्षा प्रजापति , दीपक धुव्रे, जय प्रकाश , पूजा निर्वान , निरंजन सिंह डांगी , रितिका साहू , रॉबिन सिंह , आनंद कुशवाहा , अंकिता मिश्रा, आदेश अग्रवाल, बद्रीनाथ के वीं की हृदय से आभार व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कमाना की। उन्होंने श्री संतोष चौबे, कुलाधिपति, रबिंद्रनाथ टैगोर विश्विद्यालय भोपाल एवं निदेशक के सहयोग और मार्गदर्शन के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया जिनके वजह से यह कार्यक्रम मूर्त रूप ले सका।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से लिखदरा कला समिति, स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्विद्यालय, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्विद्यालय भोपाल एवं विश्वरंग फाउंडेशन भोपाल ने किया और इसका संयोजन डॉ अंकिता जैन, अध्यक्ष, लिखेंदरा कला समिति, भोपाल एवं डॉ अर्जुन कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, टैगोर स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स, स्कोप ग्लोबल स्किल्स विश्विद्यालय भोपाल ने की।