एंजेल ग्रुप के कलाकारों ने पेश किए तराने, किया गया सम्मानित

भोपाल। एंजेल म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा आज दिनांक 8 अगस्त 25 को भोपाल के प्रसिद्ध सभागार रविंद्र में संगीत संध्या का आयोजन किया गया संगीत संध्या में मोहम्मद रफी एवं किशोर दा के गीतों को प्रस्तुत किया गया संगीत संध्या की विशेषता यह रही कि आयोजक द्वारा संगीत के क्षेत्र में योगदान देने वाले कलाकारों को सम्मानित किया गया एंजल ग्रुप द्वारा भोपाल के वरिष्ठ गायक अनुज सक्सेना हरिओम झरिया गोविंद गोयल डॉक्टर दुबे .अवतार मेहर .राजेश मिश्रा आर के शर्मा सुरेश सोनारिया एवं गोविंद गोयल के साथ ही , जेके म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर जगदीश रायकवार को भी संगीत के क्षेत्र में अमूल योगदान के लिए सम्मानित किया गया .जगदीश रायकवार द्वारा एंजल ग्रुप के सराहनीय कार्य के लिए इंजीनियर आशु विनोद मेहरा प्रदीप सक्सेना विपिन शर्मा किरण शर्मा नितिन जोड़ी एवं पू रे एंजल ग्रुप का आभार व्यक्त किया गया एवं आगे भी भोपाल के संगीत प्रभु के सम्मान के लिए शुभकामनाएं दीं।