न्यायिक मानवाधिकार परिषद में अरुण वर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता और अनिल बाजपेई क्राइम ब्रांच के राष्ट्रीय पदाधिकारी बने
भोपाल।न्यायिक मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने अरुण वर्मा,एवं अनिल बाजपेई की देश एवं समाज ,कर्मचारी के जगत के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए न्यायिक मानवाधिकार परिषद मे अरुण वर्मा को राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं चेयरमैन एम पी और अनिल बाजपेई को राष्ट्रीय वरिष्ठ सलाहकार एवं क्राइम ब्रांच का राष्ट्रीय प्रभारी नियुक्त किया है। अरुण वर्मा एवं अरुण वर्मा के राष्ट्रीय पद पर नियुक्ति पर बधाई देने वालों मे सुभाष शर्मा बिहारी लाल जसावत अनिल रावत आर एस रघुवंशी अजय श्रीवास्तव श्याम सुन्दर शर्मा डा कलिका प्रसाद यादव जे एस राठौर एन एस कुशवाहा पी सी जैन आर के खरे प्रवीण दीघर्रा ए के व्यौहार पी एल शर्मा एस एल वर्मा व्ही के शुक्ला आर के बाजपेई एस के शर्मा एस सी त्रिपाठी Network वीणा जोशी श्रीमती प्रतिभा तिवारी फ्राशिस इग्निस हतिम अली अंसारी शकील अकबर आर पी पाण्डे आदि शामिल हैँ।