न्यायिक मानवाधिकार परिषद के अरुण वर्मा राष्ट्रीय प्रवक्ता और मध्य प्रदेश के चेयरमैन बने
भोपाल।न्यायिक मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाषशर्मा एवं राष्ट्रीय महासचिव बिहारी लाल जसावत ने राष्ट्रीय सलाहकार राजकुमार तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्षा मधु शर्मा अनुराग चंद्रवंशी एवं अनिल कुमार रावत भंवर सिंह शेखावत वीरेंद्र सिंह जी की अनुसंशा पर श्री अरुण वर्मा की देश एवं समाज हित भावना एवं समर्पण को देखते हुए साथ ही मध्य प्रदेश सरकार की सेवा मे सराहनीय योगदान को देखते हुए श्री अरुण वर्मा को न्यायिक मानवाधिकार परिषद में राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मध्य प्रदेश का चेयरमैन पद पर नियुक्त किया जाता है मान्यनीय श्री अरुण वर्मा जी से अपेक्षा है कि आप अपने कर्तव्यों जो निष्ठापूर्वक आपको सौपे गये दायित्यों का निवहन करेंगे साथ ही देश एवं प्रदेश सरकार एवं पुलिस प्रशासन से सहयोग लेकर अपने पूर्ण कर्तव्य निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे
श्री अरुण वर्मा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मध्य प्रदेश का चेयर मैन बनने पर बधाई देने वालों मे सुभाष शर्मा बिहारी लाल जसावत मधु शर्मा राजकुमार तिवारी अनिल रावत वीरेंद्र सिंह अनुराग चंद्रवंशी भवर सिंह शेखावत अनिल बाजपेई पी सी जैन एस एल वर्मा एस सी त्रिपाठी ओ पी सोनी हतिम अली अंसारी व्ही एम वर्गीश ए के व्योहार पी एल शर्मा श्याम सुन्दर शर्मा एस के शर्मा एस एम हैदर आर के बाजपेई जगदीश राउत शम्भू प्रसाद वर्मा आदि शामिल हैं
सुभाष शर्मा विहारीलाल सजावत
राष्ट्रीय अध्यक्ष रा.महासचिव