मनोरंजन

दिल्ली में होने वाली लव-कुश की रामलीला में पूनम पांडे के मंदोदरी का रोल करने की खबरें जैसे ही सामने आईं, वैसे ही साधु-संतों का इस पर विरोध शुरू हो गया। हालांकि पूनम का नाम विवादों में आना कोई नहीं बात नहीं है।

मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे अक्सर अपने बड़बोलेपन या किसी ना किसी हरकत को लेकर विवादों में आ जाती हैं। अब एक बार फिर उनके नाम पर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। इस बार वजह बनी है दिल्ली में आयोजित होने वाली लव-कुश की रामलीला, जिसमें पूनम रावण की पत्नी मंदोदरी बनने जा रही हैं। इस चयन के खिलाफ साधु-संतों ने कड़ा विरोध जताया है। हालांकि इससे पहले भी पूनम कई बार विवादों में फंस चुकी हैं या यूं कहें कि उन्होंने खुद ही पछड़ों को न्योता भेजा है। चलिए जानते हैं कब-कब और कैसे पूनम पांडे बनीं कन्ट्रोवर्सी का दूसरा नाम।

कपड़े उतारने का वादा 
पूनम के विवादों की टाइमलाइन पर नजर डालें तो सबसे पहले साल 2011 वर्ल्ड कप के दौरान पूनम पांडे अचानक सुर्खियों में आईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि अगर भारत फाइनल जीतता है तो वह स्टेडियम में कपड़े उतारकर टीम को सपोर्ट करेंगी। टीम तो जीती, लेकिन उनका यह बयान बवाल बन गया। उस वक्त खेल से ज्यादा उनकी चर्चा हुई और कई जगह विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिला। टीम इंडिया के जीतने के बाद पूनम पांडे कुछ समय तक नजर ही नहीं आईं।

फिल्म प्रमोशन के लिए बोल्ड फोटोशूट
साल 2013 में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान पूनम ने पब्लिसिटी पाने के लिए बेहद बोल्ड फोटोशूट करवाया। इन तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया। आलोचकों ने इसे सस्ती लोकप्रियता का तरीका बताया, जबकि पूनम ने इसे अपने करियर का हिस्सा कहा।

खुद की बनाई ऐप
पूनम ने साल 2017 में अपना खुद का मोबाइल ऐप लॉन्च किया था। इस ऐप पर उनके बोल्ड वीडियोज और एक्सक्लूसिव तस्वीरें अपलोड की जाती थीं। लेकिन लॉन्च के कुछ ही घंटों बाद गूगल प्ले स्टोर ने इस ऐप को हटा दिया। कारण था- कंटेंट से जुड़ी शिकायतें। इस मामले ने उन्हें एक बार फिर विवादों के घेरे में ला दिया।

गोवा में अश्लील शूटिंग
साल 2020 में पूनम पांडे पर गोवा पुलिस ने केस दर्ज किया। आरोप था कि उन्होंने एक सार्वजनिक स्थान पर अश्लील वीडियो शूट करवाया। इस घटना के बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया गया, हालांकि बाद में जमानत मिल गई। इस मामले ने उन्हें फिर से चर्चा के केंद्र में ला दिया।

पति संग पूनम का विवाद
2020 में पूनम ने फिल्म निर्देशक सैम बॉम्बे से शादी की थी। शादी के कुछ ही दिन बाद दोनों के बीच मारपीट की खबरें सामने आईं। पूनम ने पुलिस शिकायत दर्ज कराई और पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। इस विवाद ने उनके निजी जीवन को भी कन्ट्रोवर्सी का हिस्सा बना दिया।

एक इवेंट के दौरान जब अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल ने पूनम को पब्लिकली गोद में उठा लिया, तो उनकी ड्रेस ज्यादा ऊपर हो गई और मालफंक्शन हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पूनम को फिर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।साल 2024 में अचानक खबर आई कि पूनम पांडे का निधन हो गया है। उनके ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर की गई, लेकिन कुछ घंटे बाद साफ़ हुआ कि यह ‘सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान’ का हिस्सा था। इस तरह गंभीर बीमारी का नाम लेकर प्रचार करने के लिए पूनम पर जमकर सवाल उठे। उस वक्त पूनम को लेकर कई मीम्स भी बने।लॉक अप शो में बयान
कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉक अप’ में हिस्सा लेकर पूनम ने कई निजी खुलासे किए। शो में उनके बयान और व्यवहार को लेकर सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छिड़ी। यहां भी उन्होंने बोल्ड अंदाज से खूब सुर्खियां बटोरीं। इस दौरान पूनम ने अपने निजी जीवन से जुड़ा एक और बेहद पर्सनल और इमोशनल बयान दिया। उन्होंने बताया कि उनके पति सैम बॉम्बे अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button