मनोरंजन
दिल्ली में होने वाली लव-कुश की रामलीला में पूनम पांडे के मंदोदरी का रोल करने की खबरें जैसे ही सामने आईं, वैसे ही साधु-संतों का इस पर विरोध शुरू हो गया। हालांकि पूनम का नाम विवादों में आना कोई नहीं बात नहीं है।

मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे अक्सर अपने बड़बोलेपन या किसी ना किसी हरकत को लेकर विवादों में आ जाती हैं। अब एक बार फिर उनके नाम पर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। इस बार वजह बनी है दिल्ली में आयोजित होने वाली लव-कुश की रामलीला, जिसमें पूनम रावण की पत्नी मंदोदरी बनने जा रही हैं। इस चयन के खिलाफ साधु-संतों ने कड़ा विरोध जताया है। हालांकि इससे पहले भी पूनम कई बार विवादों में फंस चुकी हैं या यूं कहें कि उन्होंने खुद ही पछड़ों को न्योता भेजा है। चलिए जानते हैं कब-कब और कैसे पूनम पांडे बनीं कन्ट्रोवर्सी का दूसरा नाम।