मध्य प्रदेश

एस्ट्रो दुनिया मेला_

आयोजक:- डिवाइन सोशल सोसाइटी एवं निखिल परा विज्ञान संस्थान भोपाल

राजधानी भोपाल में पहेली बार एस्ट्रो दुनिया मेला आयोजित किया जा रहा हैं।
इस महा मेले में जिसमें रहेंगे उच्चतम ज्योतिष विद्या के ज्ञाता साथ ही हस्त रेखा विद्वान्, टेरों कार्ड रीडर्स और तांत्रिक साधक एवं अन्य विद्याओं के विशेषज्ञ एक ही जगह सम्मलित होंगे।

आपका स्वागत करता हैं 🙏
————————-
अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता में है कि डिवाइन सोशल सोसाइटी एवं निखिल परा विज्ञान संस्थान दो दिवसीय एस्ट्रोलॉजी मेले का आयोजन आगामी 15 नवंबर शनिवार एवं 16 नवंबर रविवार 2025 को रॉयल ट्रीट गार्डन, जोन 1, एम पी नगर, भोपाल में आयोजित कर रहा हैं, जिसमें ज्योतिष,वास्तु, टेरो कार्ड्स, रत्न, क्रिस्टल, यन्त्र आदि की दुकाने लगाई जाएंगी।

साथ ही मेले में 108 ज्योतिष विद्वानों का एवं जो मेले में भाग लेंगे उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।
पंजीयन शुल्क 2100 ₹ (भोपाल वासियो के लिए)
शुल्क 4200 ₹ ( प्रवासियों के लिए – जिसमे आवास एवं भोजन व्यवस्था के साथ 4200 रु )
फ़ूड कोर्ट भी होगा, उसके भी स्टाल के लिए सम्पर्क करें

♦️ कृपया इस अकाउंट नंबर पर अपना पंजीयन शुल्क जमा करें :-
Name- Kahkasha Saxena
♦️ Phone pay/Google pay/Paytm 8827826189
++++++++++++++
(शीघ्र ही अपना पंजीयन कराए एवं पंजीयन कर स्क्रीनशॉट अवश्य भेजे।)
संपर्क करें-
1️⃣आयोजक:-
कहकशा सक्सेना
टैरो कार्ड्स रीडर रेकी ग्रैंड मास्टर
आचार्य रजनीनंदा निखिल तंत्राचार्य, धर्माचार्य, ज्योतिषी साउंड हीलर
मो. 8827826189
7693063719
*******
समय – सुबह 11 से संध्या 10 बजे तक
दिनांक – 15 नवंबर और 16 नवंबर 2025 शनिवार, रविवार
स्थान – रॉयल ट्रीट गार्डन, जोन 1, एम पी नगर(भोपाल) म.प्र.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button