ज्योतिषाचार्यों, विद्वानों ने समाज को अंधविश्वास के भ्रम से बचने की पहल की


ज्योतिष संगोष्ठी में ज्योतिष विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए एवं अंधविश्वास को दूर करने तथा आध्यात्मिकता की ओर अग्रसर करने के लिए ज्योतिष विद्या के विभिन्न विधाओं के ज्योतिषाचार्यो विद्वानो,ने, समाज को अंधविश्वास के भ्रम से बचने की पहल की है।
भोपाल न्यू मार्केट स्थित रत्नमाला हाल में आयोजित ज्योतिष ज्ञान गोष्टी ग्रुप एवं रत्न माला के तत्वावधान में, विशेष संयोजक प्रतीश सक्सेना, एवं ज्योतिष ज्ञान गोष्टी ग्रुप के प्रमुख आचार्य रजनी निखिल तंत्राचार्य, एवं डॉक्टर शैलजा,astro, तथा डॉक्टर हेमचंद पाण्डेय, जी,के मार्गदर्शन में, आयोजित ज्योतिष ज्ञान गोष्टी,मे, पंडित गंगा प्रसाद आचार्य ने वास्तु एवं,रत्न, उत्पत्ति एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला, पं राजेंद्र शर्मा एवं श्री आनंद,जी,astro,ने, वास्तु अनुसार गृह निर्माण एवं व्यावसायिक स्थल दुकान आदि होना लाभदायक बताया
टैरो कार्ड श्रीमती पूजा दुबे ने एवं अंक गणित श्रीमती पूनम श्रीवास्तव जी आदि ने अपने विचार अपनी अपनी ज्योतिष विधाओं अनुसार प्रस्तुत किये। आचार्य रजनी तँत्राराचार्य ने, डिवाइन सोशल सोसायटी एवं निखिल परा विज्ञान संस्थान, द्वारा आयोजित astro, सम्मेलन, दिनांक 15 16 नवंबर 2025 को एमपी नगर जोन,1 नंबर एक भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम, जानकारी देते हुए संगोष्ठी में उपस्थित समस्त विद्वानों का आभार प्रकट किया।


