25 वर्ष की आयु में जफर खान ने शुरू किया काजल बैंड, आज भोपाल का नंबर वन ब्रांड
इकबाल, वसीम और इमरान खान दे रहें काजल बैंड को नईं ऊंचाइयां

भोपाल, राजधानी में काजल बैंड अपनी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम है। शादी-विवाह, जन्मदिन और अन्य पार्टियों में काजल बैंड सेवाएं देकर शहर की शान बन चुका है। काजल बैंड की स्थापना 1984 में जफर खान ने की थी। जफर खान बताते हैं कि वो 25 साल की उम्र में ग्वालियर से भोपाल आए थे। छोटे से म्यूजिकल बैंड के रूप में काजल बैंड की स्थापना की जो की 41 साल बाद आज भोपाल का फेमस म्यूजिकल बैंड बन चुका है। जफर खान बताते हैं कि वह इन 41 सालों में दो से तीन लाख शादियों में अपने म्यूजिकल बैंड की सेवाएं दे चुके हैं । भाजपा के वरिष्ठ नेता केंद्रीय मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के बेटे की शादी में भी काजल म्यूजिकल बैंड ने सेवाएं दी थीं।अब जफर खान के पुत्र इकबाल, वसीम और इमरान खान काजल बैंड को नईं ऊंचाइयां दे रहें हैं।
विंटेज कार,डीजे, लाइट, घोड़ी बग्गी सहित सभी आधुनिक साजो समान मौजूद
जफर खान ने कहा कि उनके पास विंटेज कार,डीजे, लाइट, घोड़ी बग्गी सहित सभी प्रकार के साजो समान मौजूद है और वह शादी, मेहंदी रिसेप्शन बर्थडे तथा अन्य पार्टियों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जफर खान ने कहा कि वह काजल म्यूजिकल बैंड के माध्यम से 200 से ढाई सौ लोगों को रोजगार दे रहे हैं। तुलसी नगर के चक्की चौराहा स्थित काजल बैंड का संचालन जफर खान के साथ ही उनके पुत्र इकबाल, वसीम खान और इमरान खान मिलकर कर रहे हैं।