मध्य प्रदेश

अथिना 2025′ में विभिन्न साहित्यिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

सरोजिनी नायडू शासकीय स्नातकोत्तर कन्या (नूतन) महावि‌द्यालय, भोपाल, में वार्षिक सांस्कृतिक समारोह ‘अथिना 2025’ का शानदार आयोजन किया गया। इस समारोह में छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और साहित्यिक प्रतिभा का अ‌द्भुत प्रदर्शन किया, जिसने पूरे परिसर को उत्साह और उल्लास से भर दिया।मुख्य अतिथि और अध्यक्षताकार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ. भारती कुम्भरे सतणकर, निदेशक, आभा विश्ववि‌द्यालय, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। उन्होंने छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी समय व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से की। डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव ने छात्राओं कोप्रेरित करते हुए कहा कि कला और साहित्य हमारे समाज और संस्कृति का आधार है।साहित्य और कला का संगमसाहित्यिक अवतार (Literary Avatars): छात्राओं ने विभिन्न कालखंडों के प्रतिष्ठित साहित्यिक किरदारीका जीवंत चित्रण किया।* शकुंतला (Shakuntala) कालिदास के अमर नाटक ‘अभिज्ञानशाकुंतलम्’ पर आधारित भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।चरनदास चोर  हबीब तनवीर के प्रसिद्ध नाटक ‘चरनदास चोर’ की प्रस्तुति में छात्राओं ने अभिनय के माध्यम से सामाजिक व्यंग्य को सशक्त ढंग से पेश किया।कहानी सुनाना (Story Telling) छात्राओं ने अपनी मौलिक और पारंपरिक कहानियों को आकर्षक अंदाज मेंसुनाया, जिसने श्रोताओं को कल्पना की दुनिया में खो जाने का अवसर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button