एजुकेशनमध्य प्रदेश

औरस अकादमी से भोपाल में सर्वाधिक 102 स्टूडेंट्स ने जेईई एडवांस्ड 2024 में सफलता प्राप्त की

जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा में औरस अकादमी के 102 स्टूडेंट्स ने सफलता प्राप्त की, जो भोपाल के किसी भी कोचिंग संस्थान सिलेक्ट होने वाले स्टूडेंट्स में सर्वाधिक है औरस अकादमी के छात्र दर्शित सिंह ने आल इंडिया रैंक 1043 हासिल की।

भोपाल 9 जून 2024 जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा में औरस अकादमी के छात्र दर्शित सिंह ने आल इंडिया रैंक 1043, अभिनव बड़ेगाओंकर ने आल इंडिया रैंक 2364, सार्थक जैन ने जनरल ई डब्लू एस आल इंडिया रैंक 510, अभिनव चौहान केटेगरी रैंक 385, वेद कार्तिकेय केटेगरी रैंक 412 हासिल की है

आई आई टी जेईई की तैयारी में शहर के शीर्ष संसथान औरस अकादमी ने अपनी लेगेसी को कायम रखते हुए विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी जेईई एडवांस्ड में शहर में स्रवश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। सभी सफल स्टूडेंट्स ने अपनी सफलता का श्रेय औरस अकादमी के शिक्षक, उनके निरंतर सपोर्ट और मार्ग दर्शन को दिया है ।औरस अकादमी की टीम ने इस सफलता की सराहना की और स्टूडेंट्स को बधाई दी। यह रिजल्ट न केवल स्टूडेंट्स की प्रतिभा बल्कि औरस अकादमी द्वारा प्रदान की गई शिक्षा और मार्गदर्शन की गुणवत्ता को भी दर्शाता है।

औरस अकादमी के डायरेक्टर्स ने बताया की हमने छात्रों का मजबूत आधार बनने के साथ जेईई में बेस्ट सेलेक्शंस दिए है , औरस अकादमी में पड़ने वाले हर स्टूडेंट पर फोकस किया जाता है, यही कारण है की विगत कई वर्षों से लगातार औरस अकादमी जे इ इ में शहर से सर्वाधिक सिलेक्शन दे रहा है। विशेषज्ञ टीम और एक संगठित प्रणाली के माध्यम से हम शहर के अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को आई आई टी, एन आई टी / टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजेस तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी अनुभवी टीम स्टूडेंट्स की, जेईई की तयारी के दौरान एक मेंटर के रूप में उनका सपोर्ट और मार्गदर्शन करती है और इसके साथ ही कॉलेज काउंसलिंग मे स्टूडेंट्स की मदद कर उन्हें एक सही कॉलेज तक पहुंचने मे पूरा सहयोग प्रदान करती है .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button