महिला विश्व कप के 26वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर खुद को बरकरार रखा है। अब भारतीय टीम का सेमीफाइनल में कंगारुओं से सामना होगा। यह मैच 30 अक्तूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेला जाएगा।
महिला विश्व कप के 26वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर खुद को बरकरार रखा है। अब भारतीय टीम का सेमीफाइनल में कंगारुओं से सामना होगा। यह मैच 30 अक्तूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेला जाएगा। शनिवार को इंदौर में खेले गए लीग स्टेज मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम महज 24 ओवरों में 97 रन पर सिमट गई थी। एलान किंग ने सात विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजों की जमकर क्लास ली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 16.5 ओवर में तीन विकेट पर 98 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस दौरान बेथ मूनी ने उनके लिए सर्वाधिक 42 रनों की पारी खेली जबकि जॉर्जिया वॉल 38 रन बनाकर नाबाद रहीं।