

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 89 रन से हरा दिया। बुधवार को इंदौर में खेले गए महिला वनडे विश्व कप के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने एश्ले गार्डनर ने तूफानी शतकीय पारी की बदौलत 49.3 ओवर में 10 विकेट पर 326 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 43.2 ओवर में सिर्फ 237 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। उनके लिए कप्तान सोफी डिवाइन ने सर्वाधिक 111 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए सोफी मोलिनेक्स और एनाबेल सदरलैंड ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि एलाना किंग ने दो सफलताएं अपने नाम कीं।