खबरमध्य प्रदेश

177 सदस्यीय पीसीसी के गठन में अवनीश भार्गव का प्रदेश महासचिव पद बरक़रार 

बैरसिया । पीसीसी चीफ बनने के 10 महीने वाद अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपनी टीम का ऐलान किया है। इस 177 सदस्यीय पीसीसी की नई टीम में बैरसिया क्षेत्र के लोकप्रिय नेता अवनीश भार्गव को पुनः प्रदेश महासचिव बनाया गया है। बैरसिया ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कमर पटेल ने अवनीश भार्गव की नियुक्ति पर आतिशबाजी कर मिठाइयां बांट खुशी जताई है। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष कमर पटेल ने बताया कि क्षेत्र में भार्गव ऐसे एकलौते नेता हैं। जिन्हें हर जाती वर्ग विशेष के लोग चाहते हैं। भार्गव को पुनः प्रदेश महासचिव नियुक्त होने पर पूर्व बीज भंडार निगम के अध्यक्ष बटन लाल साहू , जिला ग्रामीण अध्यक्ष अनोखी मानसिह पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनमोहन नागर , नरेंद्र शर्मा, भगवानदास व्याणी , रमेश साहू , सत्यनारायण यादव , कमर पटेल , लोकेश दांगी, ओम प्रकाश शर्मा, राजू धाकड़ , मेहरवान सिंह गुर्जर , लाडे भाई, अनिता प्रेमनारायण शर्मा , अंकुर राणा , भूपेंद्र सिंह मीणा सहित क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रत्यक्ष एव अप्रत्यक्ष तौर से बधाइयां दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button