महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर जागरुकता समाज की प्राथमिकता
भोपाल। सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, भोपाल के प्राणीशास़्त्र विभाग द्वारा इण्डियन फर्टिलिटि सोसायटी मध्यप्रदेश चैप्टर के सौजन्य से शनिवार को व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें भोपाल की प्रख्यात स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिया भावे चित्तावर, बंसल हॉस्पीटल, भोपाल ने मुख्य वक्ता के रूप में व्याख्यान दिया।कार्यक्रम के आरंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉ. सुरेन्द्रबिहारी गोस्वामी द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए छात्राओं को अपने आशीर्वचनों के साथ विषय की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया। प्राणीशास़्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश दीक्षित ने भारतीय ज्ञान परम्परा और भू्रणकीय ज्ञान के संदर्भ में छात्राओं को अवगत कराया। डीन डॉ. रजनी श्रीवास्तव ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को अनदेखा न करके, इसके निदान के लिए चिकित्सक से सलाह लेने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. चित्तावर ने अपने व्याख्यान के माध्यम से छात्राओं को त्मचतवकनबजपअम भ्मंसजी के संबध में जागरूक किया और छात्राओं ने भी डॉ. चित्तावर से अपने प्रश्नों के माध्यम से विषय से संबंधित प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं के प्रति जागरूक हुई।कार्यक्रम के सफल आयोजन प्राणीशास्त्र विभाग के प्राध्यापकों ने अपना योगदान दिया तथा कार्यक्रम का पूर्ण संचालन विभाग की छात्रा कु. सुभाना चौधरी एवं कु. अमेया पाण्डे के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विभाग की लगभग 100 छात्राएं उपस्थित रहीं।कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. सीमा दीक्षित ने कार्यक्रम के अंत में डॉ. प्रियाभावे चित्तावर एवं उनकी टीम का आभार व्यक्त किया और भविष्य में छात्राओं हेतु इसी प्रकार के व्याख्यानों को आयोजित करने की सूचना दी।