एलएन मेडिकल कॉलेज में विश्व टीबी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

भोपाल, 28 मार्च 2025 – एलएन मेडिकल कॉलेज, भोपाल में विश्व टीबी दिवस के अवसर पर क्षय रोग (टीबी) जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी की रोकथाम, पहचान और उपचार के प्रति छात्रों, स्वास्थ्यकर्मियों और आमजन को जागरूक करना था।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. मेघा दुबे (सहायक प्राध्यापक, पल्मोनरी मेडिसिन) और डॉ. श्रीकांत सोनराया (कम्युनिटी मेडिसिन) ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. ए.के. चौधरी, डॉ. सरला मेनन और डॉ. शहजाद हुसैन के मार्गदर्शन में किया गया।इस वर्ष विश्व टीबी दिवस की थीम “हां! हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं – संकल्प, निवेश और कार्यान्वयन” पर केंद्रित रही। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को क्षय रोग से बचाव, सही समय पर जांच और प्रभावी उपचार के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और चिकित्सा विशेषज्ञों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन अत्यंत प्रभावशाली और सफल रहा।