श्वांस और दमा पीड़ितों को 16 अक्टूबर को दी जाएगी आयुर्वेदिक दवा, अयोध्या नगर दशहरा मैदान में लगेगा शिविर
भोपाल।श्री अखंड आयुर्वेद भवन महोबा के तत्वावधान में राजधानी के अयोध्या नगर स्थित दशहरा मैदान में 34 वें निःशुल्क शरद शिविर का आयोजन बुधवार 16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर किया जा रहा है। इस शिविर में श्वांस दमा और भोपाल गैस त्रासदी से पीड़ित रोगियों को नाड़ी परीक्षण के उपरांत आयुर्वेदिक औषधि दी जाएगी। यह औषधि गाय के दूध से बनी चावल की खीर को केले के पत्ते पर रखकर पूर्णिमा की अमृतमई वेला में चंद्रमा की रोशनी में रखकर प्रातः 03:55 ब्रह्म मुहूर्त में सेवन कराई जायेगी। यह शिविर रात भर चलेगा। इस शिविर की परिणाम मूलकता के कारण देश भर से है नहीं विदेशों से भी कुछ मरीज आते हैं। शिविर में लगभग तीन साल औषधि सेवन से श्वांस दमा में काफी लाभ होता है अब तक इस शिविर से लगभग 10 लाख लोग लाभान्वित हो चुके हैं। शिविर के माध्यम से समाज सेवा का भी संदेश दिख जाता है। यहां आने वाले मरीजों और उनके परिजनों या सहयोगियों से निम्नलिखित संकल्प कराए जाते हैं –
1. हर व्यक्ति पंच पल्लव, यानि 5 पौधे जरूर लगाए उनका संरक्षण भी करें। इनमें
2. पीपल, आंवला, पलाश, बिलपत्र और जामुन का पौधा भी शामिल है। उन्हें शराब गांजा, भांग, तंबाकू, गुटका, बीड़ी, और सिगरेट आदि छोड़ने और हर तरह के नशे से दूर होगा।
यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क होता है। शिविर स्थल पर सायं 4 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जायेगा पीड़ित मरीज को शिविर के दिन व्रत उपवास करना होगा। बच्चे और गर्भवती महिलाएं तरल पदार्थ का सेवन कर सकते हैं। गंभीर पीड़ित मरीज़ जिनकी दवाएँ चल रही है अपने साथ जरूर लाए और सेवन कर सकते हैं। शेष जानकारी स्थल पर दी जावेगी। पत्रकार वार्ता में डाबर कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद उपाध्याय ने शिविर को लेकर अपने 20 वर्षों के अनुभव साझा किए।
शिविर स्थल दशहरा मैदान अयोध्या नगर, भोपाल, म.प्र.
शिविर समय सायंकाल 04:00 बजे से सूर्योदय पूर्व शरद पूर्णिमा बुधवार 16 अक्टूबर 2024
वैद्य नितिन तिवारी व्यवस्थापक शरद शिविर मो.नं. 9893552730, 922123240, 9425028946
– सुबह खाली पेट (बगैर चाय नाश्ते के) आयें (प्रातः 6 से 12 बजे तक) केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए मान्यता प्राप्त)
फेस-II, अयोध्या नगर, बायपास रोड, भोपाल फोन: 0755-4251456, 9425028946