वार्ड 21 में शिविर लगाकर 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के लोगों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड
भोपाल, 12 दिसंबर। राजधानी के वार्ड 21 में शिविर लगाकर 70 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। वार्ड की पार्षद विनीता विकास सोनी द्वारा सिरोंजिया अग्रवाल धर्मशाला में गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया, जहां पर काफी संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाए गए। आयोजक विकास बड़कुल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए जनहित के लिए आयुष्मान योजना का लाभ बुजुर्ग लोगों को दिलाने लगातार वार्ड 21 में आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। हमारा उद्देश्य वार्ड के लोगों को इस योजना का लाभ दिलाना है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के माध्यम से 70 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों की पहचान करके उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। सिरोंजिया पंचायत के कोठारी मोहन लाल गोयल ने बताया कि धर्मशाला में इस तरह के जनहित के कार्य लगातार किए जाते हैं। शिविर में काफी संख्या में लोग मौजूद थे।