‘बाहुबली द एपिक’ के साथ 31 अक्तूबर को परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ रिलीज हुई थी। वहीं सिनेमाघरों में और दो फिल्में लगी हुई हैं। जिनमें रश्मिका मंदाना-आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ शामिल है। ये सभी फिल्में दर्शकों को पसंद आ रही हैं।
‘बाहुबली द एपिक’ के बारे में
‘बाहुबली द एपिक’ का निर्देशक एसएस राजामौली ने किया है। फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दुग्गुबाती जैसे सितारों का अभिनय फिर से दर्शकों को पसंद आ रहा है। फिल्म ‘बाहुबली द बिगिनिंग’ साल 2015 में रिलीज हुई थी। वहीं ‘बाहुबली द कन्क्लूजन’ साल 2017 में रिलीज हुई। दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर रही थीं।