फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ सेंसर बोर्ड से पास, अच्छा-खासा समय लेकर जाना होगा थिएटर
निर्देशक एसएस राजामौली की चर्चित फिल्म 'बाहुबली: द एपिक' इस महीने रिलीज को तैयार है। फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है।

राजामौली की ‘बाहुबली’ फ्रेंचाईजी की दोनों फिल्में जबर्दस्त हिट रहीं। देश ही नहीं, दुनियाभर में इन्हें दर्शकों से प्यार मिला। अब एसएस राजामौली ‘बाहुबली: द एपिक’ लेकर आ रहे हैं। दरअसल, यह पिछली दोनों फिल्मों को मिलाकर ही बनाई गई है। इसे सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल चुकी है। फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया गया है।कितनी लंबी होगी फिल्म?
फिल्म ‘बाहुबली द एपिक’ पिछली दोनों फिल्मों का री-एडिटेड और रीमास्टर्ड वर्जन है। फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की तरफ से पास कर दिया गया है और यूए सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। बाहुबली मूवीज के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी गई है। इसके साथ फिल्म की अवधि के बारे लिखा है कि यह तीन घंटे 40 मिनट की फिल्म होगी। यानी दर्शकों को अच्छा-खासा वक्त लेकर थिएटर जाना होगा।कब रिलीज होगी फिल्म?
यह फिल्म 31 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के इस नए वर्जन में कुछ सुधार किए गए हैं। ऐसे में दर्शकों को नया सिनेमाई अनुभव मिलेगा। आज शुक्रवार को जारी सोशल मीडिया पोस्ट पर दर्शकों के कमेंट्स आ रहे हैं। दर्शक उत्साह जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अगर अवधि सात घंटे भी होगी तो भी मैं जरूर थिएटर जाऊंगा’। एक यूजर ने पूछा, ‘ये कोई नई फिल्म है या सेम फिल्म री-रिलीज होगी?’ एक यूजर ने पूछा है, ‘क्या कुछ नया भी देखने को मिलेगा इससें?’
इन भाषाओं में होगी रिलीज
बता दें कि ‘बाहुबली: द एपिक’ को दोनों फिल्मों को जोड़कर एक सिंगल फिल्म वर्जन के रूप में बनाया गया है। फिल्म में पिछले दोनों पार्ट देखने को मिलेंगे। साथ ही कुछ सीन में सुधार भी किए गए हैं। यह फिल्म भी पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होगी। इसे दर्शक तेलुगु, तमिल, हिंदी और मलयालम भाषाओं में देख सकेंगे।