अध्यात्ममध्य प्रदेश
जटाधारण कर गुरुवेश्वर महादेव के रूप में सजे बाबा बटेश्वर

भोपाल| श्री बड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति द्वारा नूतन संवत्सर के प्रथम गुरु प्रदोष के अवसर पर बाबा बटेश्वर का गुरुवेश्वर महादेव के रूप में श्रृंगार किया गया| समिति के संजय अग्रवाल एवं प्रमोद नेमा ने बताया प्रदोष काल में केसर, अष्टगंध, पंचामृत से बाबा बटेश्वर का अभिषेक कर गेंदे के पीले, भगवा, गुलाब, मोगरा आदि फूलों से श्रृंगार कर पीले फल व मिठाई का भोग लगाया गया| रात्रि 10 बजे महाआरती हुई इस अवसर पर आकाश अग्रवाल, अन्नु सोनी, मोनू राठौर, केशव फुलवानी, प्रकाश मालवीय सहित अनेक भक्तों ने पूजन की|