पंचभूत स्वरूप में फाग खेलेंगे बाबा बटेश्वर
शिवरात्रि महोत्सव के समापन पर,आज पीहर विदा होंगी मां पार्वती
भोपाल| श्री बड़वाले महादेव मंदिर सेवा समिति एवं ट्रस्ट के द्वारा आयोजित 21 दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का समापन मां पार्वती की विदाई एवं बाबा बटेश्वर का पंचभूत स्वरूप में श्रृंगार कर फाग उत्सव के साथ संपन्न होगा | मंदिर समिति के संजय अग्रवाल एवं प्रमोद नेमा ने बताया कि कल शाम बड़वाले महादेव मंदिर परिसर में मां भवानी मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष सैनी की अगुवाई में माता जी की शोभा यात्रा शाम 5 बजे पहुंचेगी यहां स्वागत एवं आरती पूजन के बाद माता पार्वती की पारंपरिक विदाई होगी तत्पश्चात विदाई शोभायात्रा जवाहर चौक जुमेराती, लोहा बाजार, चौक बाजार, लखेरापुरा से भवानी मंदिर सोमवारा पहुंचेंगी यहां फाग उत्सव के साथ कार्यक्रम का समापन होगा शोभायात्रा में धर्म ध्वज, बैंड ,ढोल ,डीजे ,श्री राधा कृष्ण, श्री गणेश एवं अन्य देवी देवताओं की झांकियों के साथ सबसे आखिर में फूलों एवं विद्युत से सुसज्जित रथ में माता पार्वती विराजमान होंगी|
पंचभूत स्वरूप में सजेंगे बटेश्वर
श्री बड़वाले महादेव मंदिर मैं बाबा बटेश्वर का प्रदोष उत्सव के अवसर पर बाबा बटेश्वर का उमा महेश, चंद्र मोलिश्वर, छबीना, एवं होलकेश्वर स्वरूप में श्रंगार कर रंग गुलाल एवं फूलों से सजाकर महाआरती की जाएगी एवं गुलाल व फूलों से फाग उत्सव होगा | इसी के साथ 21 दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का समापन होगा |
मंदिर समिति के प्रकाश मालवीय ने बताया कि सनातन परंपरा के अनुसार नई दुल्हन पहली होली ससुराल में नहीं मनाती इसी परंपरा के तहत उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है|