बाबा साहब ने देश की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया

भोपाल, संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को पूरे देश भर में धूमधाम से मनाई गई। इसी तारतम्य में प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी बाबा साहब के हजारों की संख्या में अनुयायियों ने अपने प्रिय नेता को पुष्पांजलि अर्पित की तथा देश के लिए उनके योगदान को याद किया। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया अंबेडकर के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर मोहन पाटिल ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहब ने संविधान निर्माण करके देश के हर नागरिक की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया है। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि कभी स्कूल के बाहर बैठने वाला बच्चा देश का सबसे विद्वान आदमी बना और भारत का संविधान लिखकर गरीब, महिला और हर वर्ग के लोगों के लिए विकास की नींव रखी। बाबा साहब ने ही महिला शिक्षा, महिलाओं के लिए रोजगार दलित और पीड़ित शोषित वर्ग को संविधान के माध्यम से अधिकार दिया। उन्होंने जल की पर्याप्त उपलब्धता के लिए नदियों को जोड़ने पर जोर दिया