बाबा साहेब की जयंती पर बाबूलाल मालवीय और शालिक राम चौधरी ने दीं शुभकामनाएं

भोपाल, 14 अप्रैल । राजधानी में सोमवार को संविधान निर्माता डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। एमपी नगर स्थित बोर्ड ऑफिस चौराहे पर बाबा साहब की प्रतिमा के सामने हजारों की तादाद में लोग पहुंचे और अपने प्रिय नेता को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। यहां पर समाजसेवियों द्वारा खाने-पीने की निशुल्क सामग्रियां बांटी गईं। अजाक्स के सीहोर जिलाध्यक्ष बाबूलाल मालवीय ने कहा कि आज देश भर में उत्साह से बाबा साहेब की जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। भोपाल के सड़कों पर बाबा साहेब के अनुयायियों की भीड़ है मैं उन्हें इस खास दिन की बधाई देता हूं। यह कारवां रुकने वाला नहीं है। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ के संयुक्त सचिव शालिक राम चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर ने देश को संविधान दिया। मैं सभी को बाबा साहेब की जयंती की शुभकामनाएं देता हूं साथ ही लोगों से अपील करता हूं कि शिक्षित और संगठित बनो।