खबरमध्य प्रदेश

लोक रंग में सजा बाग प्रिंट का रंग, बिलाल खत्री बाग प्रिंट की परंपरा को बढ़ा रहे आगे

भोपाल,  राजधानी स्थित रविंद्र भवन में गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी से लोक रंग उत्सव मनाया जा रहा है। यहां पर विभिन्न प्रकार की वस्तुओं के स्टाल प्रदेश के अलग-अलग जगह से आए लोगों द्वारा लगाए गए हैं। इनमें से परिधानों के लिए भारतीय कला की पहचान बन चुके बाग प्रिंट से तैयार साड़ियां सूट इत्यादि का स्टाल धार जिले के कुक्षी से आए निजामुद्दीन खत्री द्वारा लगाया गया है। बिलाल खत्री ने बताया कि हमारे पास क्राफ्ट मोडाल साड़ी ,ग्रेप साड़ी शिफॉन साड़ी और बाग प्रिंट के ऊपर अजरक साड़ी मौजूद हैं। इन साड़ियों की खासियत यह है कि इन्हें रेगुलर, शादी और पार्टियों में भी पहना जा सकता है। यह पूरी तरह से प्राकृतिक रूप से तैयार की गई है इनमें हर्बल कलर है खास तौर पर मोडाल कपड़े के ऊपर बाग प्रिंट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है
400 वर्षों से परंपरा को बढ़ा रहे आगे
बिलाल खत्री ने बताया कि उनका यह पारिवारिक व्यवसाय है । करीब 400 वर्षों से उनके परिवार में बाग प्रिंट से साड़ियां और अन्य उत्पाद तैयार किया जा रहे हैं। खत्री ने बताया कि उनके पास बाग प्रिंट की साड़ियां ढाई हजार से लेकर 3000 तक की रेंज में उपलब्ध हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button