बिज़नेस

अपने बीमा कारोबार का पूरा मालिक होगा बजाज ग्रुप, जर्मनी की एलियांज कंपनी से खरीदेगा 26% हिस्सेदारी

बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv Ltd.) ने सोमवार को ऐलान किया कि वो जर्मनी की एलियांज (Allianz SE) कंपनी के पास मौजूद 26% हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. ये हिस्सेदारी बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस और बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में है. इस डील की कुल वैल्‍यू 24,180 करोड़ रुपये होगी.इस डील के साथ बजाज और एलियांज के बीच 24 साल पुरानी पार्टनरशिप खत्म हो जाएगी. अब इन बीमा कंपनियों में बजाज ग्रुप की हिस्सेदारी 74% से बढ़कर 100% हो जाएगी.

डील की डिटेल्स:

  • बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस में 26% हिस्सेदारी के लिए ₹13,780 करोड़
  • बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस में 26% हिस्सेदारी के लिए ₹10,400 करोड़

डील पूरा होने के बाद:

  • बजाज फिनसर्व की हिस्सेदारी दोनों कंपनियों में 75.01% हो जाएगी.
  • बाकी हिस्सेदारी बजाज होल्डिंग्स और जमनालाल सन्स प्राइवेट लिमिटेड के पास जाएगी.

कब पूरी होगी डील?

ये डील कुछ जरूरी रेगुलेटरी मंजूरियों के बाद पूरी होगी. इसके लिए कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) और इंश्योरेंस रेगुलेटरी अथॉरिटी (IRDAI) से मंजूरी लेनी होगी. बजाज ग्रुप के लिए ये एक बड़ा कदम है. अब वे अपने बीमा कारोबार को पूरी तरह खुद चलाएंगे और नई टेक्नोलॉजी के जरिए भारतीय ग्राहकों को बेहतर इंश्योरेंस सेवाएं देने की तैयारी करेंगे.

ग्राहकों पर असर नहीं

इस डील से ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.बजाज फिनसर्व और एलियांज ने कहा है कि पॉलिसीहोल्डर्स और अन्य स्‍टेकहोल्‍डर्स पर इस बदलाव का कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने ट्रांजिशन के दौरान रिइंश्योरेंस और दूसरी सर्विसेज को जारी रखने का वादा भी किया है.

NDTV Profit हिंदीALSO READ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button