पुरुष वर्ग का खिताब बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल ने अपने नाम किया


भोपाल। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस योजना के अंतर्गत भोपाल स्थित शासकीय हमीदिया महाविद्यालय में संभागीय बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। 26 और 27 दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में शुक्रवार को पुरुष वर्ग के मुकाबले खेले गए।
पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वी न स कॉलेज से खिताब अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल में वी न स महाविद्यालय और MVM महाविद्यालय की टीमों के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें वी न स महाविद्यालय ने MVM महाविद्यालय को 27- 18, 20-21 के अंतर से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे समय फाइनल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय के खिलाड़ी के बीच मुकाबला हुआ जिसमें विश्वविद्यालय खिलाड़ियों ने फाइनल में प्रवेश किया ।
फाइनल मुकाबले में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल का सामना वी न स कॉलेज भोपाल से हुआ, जिसमें बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने तीन सेटों में किताब अपने नाम किया और वी न स कॉलेज उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय तिरसा स्थान और एमवीएम कॉलेज चौथे स्थान रहा है। इस खेल प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी पुरुष एवं महिला आगामी होने वाले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी बॉल बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागी बनेंगे । इस खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मनोज अग्निहोत्री जी राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी महाविद्यालय के प्रमुख एवं हमीदिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल शिवानी, आयोजन सचिव डॉ. वंदना श्रीवास्तव, खेल अधिकारी डॉ. रचना तैलंग, डॉ. निवेदिता मुखर्जी, देवस्थान कुमार, नैना रघुवंशी, जयंत सूर्यवंशी, आनंद बंजारी, डॉ. सोना शुक्ला, डॉ. कुंदन रारैय्या बॉल बैडमिंटन संघ मध्य प्रदेश टेक्निकल कमेटी से हरिओम पाटीदार, नीलिमा पाटिल, कनक शर्मा, श्रेयांश विश्वकर्मा, ध्रुव निर्माण बॉल बैडमिंटन संघ मध्य प्रदेश के महासचिव नौशाद अली उपस्थित रहे।

